
जयपुर. coronavirus in jaipur: राजधानी जयपुर को कोविड-19 से चल रही जंग के बीच बड़ी राहत मिली है। जयपुर जिले ने पहली डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण हासिल कर लिया है। 11 जनवरी तक के अपडेट आंकड़ों के अनुसार जिले में पहली डोज के लक्ष्य की तुलना में 103 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। इसमें जयपुर प्रथम का 103.5 और जयपुर द्वितीय ने 101.7 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। सीकर जिले ने भी 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा कर लिया है। दूसरी डोज के टीकाकरण में जयपुर द्वितीय ने 71.7 और जयपुर प्रथम ने जयपुर प्रथम ने 69.2 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया है।
सीकर जिला भी 100 प्रतिशत के साथ इस सूची में शामिल हो गया है। राज्य ने सकल रूप से पहली डोज का 93.3 प्रतिशत अर्जित किया है। जबकि दूसरी डोज में यह प्रतिशत 76.5 है। बूंदी और प्रतापगढ़ जिले पहले ही शत-प्रतिशत लक्ष्य पहली डोज का हासिल कर चुके हैं। हनुमानगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिला भी 99 प्रतिशत को पार कर चुका है।
टीकाकरण में टॉप-5 जिले
जिले---------पहली डोज------दूसरी डोज
बूंदी--------- 103.9--------- 80.7
जयपुर प्रथम-----103.5------69.2
प्रतापगढ़---------103.5-------94.7
जयपुर द्वितीय------101.7------71.7
सीकर---------100---------78.7
निचले पायदान वाले जिले
जालोर---------81.6---------73.1
भरतपुर-------82.6---------65.8
दौसा---------83.9---------73.4
करौली--------84.5---------74.6
धौलपुर---------84.5-------69.9
Published on:
13 Jan 2022 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
