17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

coronavirus in jaipur: कोविड-19 से जंग में जयपुर के लिए बड़ी राहत

coronavirus in jaipur: राजधानी जयपुर को कोविड-19 से चल रही जंग के बीच बड़ी राहत मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
corona_vacine.jpg

जयपुर. coronavirus in jaipur: राजधानी जयपुर को कोविड-19 से चल रही जंग के बीच बड़ी राहत मिली है। जयपुर जिले ने पहली डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण हासिल कर लिया है। 11 जनवरी तक के अपडेट आंकड़ों के अनुसार जिले में पहली डोज के लक्ष्य की तुलना में 103 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। इसमें जयपुर प्रथम का 103.5 और जयपुर द्वितीय ने 101.7 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। सीकर जिले ने भी 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा कर लिया है। दूसरी डोज के टीकाकरण में जयपुर द्वितीय ने 71.7 और जयपुर प्रथम ने जयपुर प्रथम ने 69.2 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया है।

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना को लेकर पाबंदियां, 10-12 दिनों में आया ये बदलाव

सीकर जिला भी 100 प्रतिशत के साथ इस सूची में शामिल हो गया है। राज्य ने सकल रूप से पहली डोज का 93.3 प्रतिशत अर्जित किया है। जबकि दूसरी डोज में यह प्रतिशत 76.5 है। बूंदी और प्रतापगढ़ जिले पहले ही शत-प्रतिशत लक्ष्य पहली डोज का हासिल कर चुके हैं। हनुमानगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिला भी 99 प्रतिशत को पार कर चुका है।

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बढ़ी सख्ती, शनिवार रात 11 से सोमवार सुबह 5 बजे तक जन-अनुशासन कर्फ्यू, जानें गाइडलाइन की बड़ी बातें

टीकाकरण में टॉप-5 जिले
जिले---------पहली डोज------दूसरी डोज
बूंदी--------- 103.9--------- 80.7

जयपुर प्रथम-----103.5------69.2
प्रतापगढ़---------103.5-------94.7
जयपुर द्वितीय------101.7------71.7
सीकर---------100---------78.7

निचले पायदान वाले जिले
जालोर---------81.6---------73.1
भरतपुर-------82.6---------65.8
दौसा---------83.9---------73.4
करौली--------84.5---------74.6
धौलपुर---------84.5-------69.9

यह भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर सख्ती: 100 से ज्यादा मेहमान या भीड़ होने पर 10 हजार जुर्माना

यह भी पढ़ेंः Corona in Rajasthan: चिकित्सा विभाग ने अधिकारियों को एक से डेढ़ माह अलर्ट रहने के दिए निर्देश

भाजपा ने तोड़ी कोरोना गाइडलाइन: सोशल डिस्टेंसिंग नहीं, मास्क भी गायब, देखें वीडियो