
Jaipur Corona Cases Update: नए साल के पहले दिन ही राजधानी जयपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। एक दिन में 192 नए मामलों की पुष्टी हुई है। 47 इलाकों में यह नए संक्रमित मिले हैं। अन्य इलाकों में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। सर्वाधिक मरीज मालवीय नगर, अजमेर रोड, दुर्गापुरा और मानसरोवर में मिले है। 24 घंटें में करीब दोगुने मरीज सामने आए हैं। जिले में लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग चिंता में हैं।
जिले में यहां मिले संक्रमित
मालवीय नगर में 17, वैशाली नगर में 13, अजमेर रोड में 12, दुर्गापुरा में 11, मानसरोवर में 10, जवाहर नगर में 9, सोडाला में 9, शास्त्री नगर में 8, झोटवाड़ा में 8, जौहरी बाजार में 8, जगतपुरा में 7, सी—स्कीम में 7, बनीपार्क में 6, गुर्जर की थड़ी में 5, चौड़ा रास्ता में 5, झालाना डूंगरी में 4, अचिन्हित क्षेत्रों में 4, गोपालपुरा में 3, टोंक फाटक में 3, टोंक रोड में 3, मुरलीपुरा में 3, प्र तापनगर में 2, लाल कोठी में 2, सांगानेर 2, एसएमएस में 2, सुभाष चौक में 2, तिलक नगर में 2, आदर्श नगर में 2, अम्बाबाड़ी में 2, आमेर में 2, चांदपोल में 2, छोटी चौपड़ में 2, आगरा रोड, आमेर रोड, बस्सी, भांकरोटा, चाकसू, गांधीनगर, हसनपुरा, जयसिंहपुरा खोर, जोरावर सिंह गेट, करतारपुरा, खो नागौरियान, एमडी रोड, राजापार्क, शाहपुरा और विद्याधर नगर में एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।
मास्क लगाएं इस तरह, जो मुंह पर अच्छी तक फिट हो
विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर से बचाव के लिए संपर्क में आने वाले सभी लोगों का मास्क लगाना आवश्यक है। सभी लोग मास्क लगाएंगे तो अधिकाधिक बचाव संभव हो सकेगा। मास्क मुंह पर अच्छी तरह फिट होने वाला लगाया जाएगा तो वह अधिक सुरक्षा प्रदान करेगा। मास्क के साथ 6 फिट दूरी की पालना भी कर ली तो सुरक्षा का दायरा और बढ़ जाएगा।
फिर बंद हो सकते हैं स्कूल!
शुक्रवार को सीएम गहलोत ओपन वीसी में चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा सहित जयपुर जिले से संबंधित मंत्री-विधायकों तथा दोनों मेयर ने स्कूल बंद रखने का सुझाव दिया। जन प्रतिनिधियों ने कहा कि बच्चों में कोरोना फैलने की आशंका है। सर्दियों की छुट्टी के बाद 3 जनवरी से स्कूल खुलेंगे, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। इसलिए जनप्रतिनिधियों ने स्कूल बंद रखने की मांग की।
Published on:
01 Jan 2022 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
