26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19 : राजस्थान में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, 6 दिन में 3 लोगों की मौत

Coronavirus In Rajasthan : राज्य में कोविड 19 के नए संक्रमित लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मार्च माह के पहले 19 दिन में ही 173 मामले मिलने के साथ 4 की मौत दर्ज की गई है। इनमें से 111 संक्रमित और 3 मौत 14 से 19 मार्च के बीच छह दिन में सामने आए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
msg356744430-67558.jpg

Coronavirus In Rajasthan : पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। राज्य में कोविड 19 के नए संक्रमित लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मार्च माह के पहले 19 दिन में ही 173 मामले मिलने के साथ 4 की मौत दर्ज की गई है। इनमें से 111 संक्रमित और 3 मौत 14 से 19 मार्च के बीच छह दिन में सामने आए हैं। हालांकि राहत यह है कि आरयूएचएस अस्पताल में कोविड संक्रमण के सात मरीज ही भर्ती हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया से आए विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : जहरीली छाछ का सेवन करने पर विवाहिता की हालत बिगड़ी

आरयूएचएस अस्पताल अधीक्षक डॉ.अजीत सिंह का कहना है कि इस समय ज्यादातर मामले ए सिंपटोमेटिक हैं और घर पर ही रहकर ठीक हो रहे हैं। लेकिन जिस तरह से एक सप्ताह में इसके मामलों में तेजी आई है, उसे देखते हुए एहतियात आवश्यक रूप से बरतनी चाहिए। कोविड अनुकूल व्यवहार से इससे बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन दिनों मौसम में बदलाव और बारिश के कारण गर्मी में भी सर्दी के अहसास से वायरल के मरीज भी बढ़ रहे हैं। जिसका भी असर कोविड के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : मोबाइल की लत... 2 से 5 वर्ष के बच्चे वर्चुअल ऑटिज्म के शिकार

14 से 19 मार्च तक नए मामले
तारीख - नए संक्रमित - मौत
14 मार्च - 9 - 0
15 मार्च - 11 - 0
16 मार्च - 14 - 0
17 मार्च - 23 - 0
18 मार्च - 24 - 1
19 मार्च - 30 - 2