
राजस्थान सरकार की कमियों को उजागर करना मेरा कर्तव्य-राज्यवर्धन
जयपुर।
कांग्रेस लगातार प्रदेश के 25 सांसदों पर जुबानी हमला बोल रही है। उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वो केंद्र के समक्ष सही आवाज नहीं उठा रहे हैं। इस पर सांसद राज्यवर्धन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की जो कमियां है, उसको उजागर करना अपना कर्तव्य समझता हूं। कष्ट उसको होता है जिसे रेमडेसिविर की जगह पानी का इंजेक्शन लगाया जाता है। बेड के एक लाख रुपए दिए जाते हैं। मैं याद दिलाना चाहता हूं कि राजस्थान सरकार में सांसद नहीं हैं। राजस्थान सरकार को याद दिलाना की यह व्यवस्थाएं करना उनकी जिम्मेदारी हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में देश कोने-कोने से मदद के फोन आ रहे हैं और उनको पूरा करने की हम भरसक कोशिश रहे हैं। राजस्थान में भी केंद्र से संपर्क करके मदद पहुंचाई जा रही है। पानीपत से आॅक्सीजन पहुंचाई गई। ये बात अलग है कि राजस्थान के पास टैंकरों की कमी थी, जिस कारण इसे उठाया नहीं जा सका। मैंने भी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संपर्क साधा हुआ है और दिनरात जो भी डिमांड आ रही है उसको पूरा किया जा रहा है। मेरे संसदीय क्षेत्र में 100 बेड का कोविड सेंटर तैयार करवाया जा रहा है। अपने साधनों से एक करोड़ के कंसंट्रेटर पहुंचा रहे हैं और जल्द ही यह सेंटर शुरू हो जाएगा।
Published on:
19 May 2021 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
