
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी कोरोना संक्रमण के प्रति नेताओं का लापरवाह अंदाज़ जारी है। इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजनीतिक दलों के नेताओं के नियमित गतिविधियों में कोई बदलाव नहीं आया है। नेताओं के दौरे और आमजन से मेल-मुलाकातें आज भी जारी हैं।
अभिनंदन में भूले 'सुरक्षा चक्र'
उपनेता से नेता प्रतिपक्ष बने राजेंद्र राठौड़ पर भी कोरोना संक्रमण के खौफ दूर-दूर तक नज़र नहीं आया। दरअसल, हालिया मिले प्रमोशन के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का हुजूम उनसे मिलने पहुंच रहा है। बुधवार को भी अभिनंदन का सिलसिला जारी रहा और कोरोना से सुरक्षा के तमाम तरह के प्रोटोकॉल्स नदारद रहे।
बेपरवाह पूनिया, हवा-हवाई प्रोटोकॉल!
राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया पहले भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन गहलोत-राजे के संक्रमित होने के बाद भी वे इस बीमारी के प्रति बेफिक्र नज़र आ रहे हैं। पूनिया आज जयपुर देहात उत्तर के आमेर विधानसभा क्षेत्र के नमो वॉलिंटियर्स कार्यशाला में शामिल हुए। इस दौरान वे बड़ी संख्या में पहुंचे नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए। उन्होंने ना मास्क पहने रखा था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे थे।
... इधर आइसोलेशन पर गहलोत-राजे
सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने-अपने निवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद दोनों नेताओं ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इनकी स्वास्थ्य जांचों से लेकर उपचार की तमाम जिम्मेदारी सीनियर डॉक्टर्स ने संभाल ली है। दोनों नेता आइसोलेशन पर ही रहते हुए आवश्यक कार्य निपटा रहे हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मंगलवार को गहलोत और राजे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। चिकित्सकों की सलाह पर दोनों अपने-अपने निवास पर आइसोलेट हैं। उन्होंने गत दिनों उनके संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना संक्रमण की जांच कराने की बात कही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार शाम को ही गुजरात से लौटे थे। इसके बाद वे एक प्रतिनिधि मंडल से मिले थे। वसुंधरा राजे ने रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लिया था। इसके बाद उन्होंने किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग नहीं लिया।
राज्य में मंगलवार को 949 कोरोना सैंपलों की जांच की गई। इनमें 29 नए संक्रमित पाए गए हैं। जयपुर जिले में सर्वाधिक 9 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अलवर जिले में एक मौत हुई है।
Published on:
05 Apr 2023 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
