
फिर गर्माया पंजाब को रेमडेसिविर इंजेक्शन भेजने का मामला, गजेंद्र शेखावत ने बोला जुबानी हमला
जयपुर।
राजस्थान सरकार की ओर से पंजाब को भेजे गए रेमडेसिविर इंजेक्शन का मामला फिर गर्मा गया है। पंजाब की भाखड़ा नहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलने के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वास्थ्य मंत्री पर जुबानी हमला बोला है।
शेखावत ने एक के बाद एक ट्वीट के जरिए लिखा कि अपनी अव्यवस्थित प्रणाली का नमूना पेश करने में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री कभी नहीं चूकते। राजस्थान में रेमडेसिवीर की भारी किल्लत है, फिर भी आपने पंजाब सरकार को रेमडेसिवीर की खेप भिजवाई। लेकिन ना तो पंजाब में उसका सही इस्तेमाल हुआ और ना ही वे राजस्थान के काम आ सकी। इस संकटकालीन समय में ऐसे संसाधनों का इस्तेमाल हमे सोच समझ कर करना चाहिए, लेकिन राजस्थान सरकार की अपनी राजनीति और अव्यवस्था उन्ही संसाधनों का व्यर्थ व्यय कर रही है। पंजाब की भाखड़ा नहर में मिले सरकारी इस्तेमाल के रेमडेसिवीर इंजेक्शन एक आपराधिक लापरवाही है और इस अपराध में राजस्थान सरकार बराबर की हिस्सेदार है। आपको बता दें कि राजस्थान में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत बनी हुई है। मगर राजस्थान सरकार ने 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन पंजाब को भेजे थे। स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इस खेप को रवाना किया था। इसके बाद से ही भाजपा लगातार सरकार पर अदूरदर्शिता के आरोप लगा रही है।
Published on:
08 May 2021 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
