21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा, चार आरोपी गिरफ्तार

- सरूण्ड, हरसौरा व बासदयाल थाना पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई - जिले में पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ महाअभियान

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Mar 28, 2025

कोटपूतली-बहरोड़. आईजी जयपुर रेंज अजयपाल लांबा और एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला। सरुंण्ड, हरसौरा व बासदयाल थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर 183 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त की है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हडक़ंप मच गया है।

सरुण्ड पुलिस की दोहरी कार्रवाई, दो गिरफ्तार
सरुण्ड थाना पुलिस ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 87 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने मीणों की ढ़ाणी के पास खड़ब रोड पर दबिश देकर पवन पुत्र लालचंद मेघवाल (28) निवासी कल्याणपुरा कलां, थाना सरूण्ड को 39 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी कार्रवाई नारेहड़ा के पास कोटपूतली रोड पर पुलिस ने छापेमारी कर बलवंत सिंह पुत्र पुरण सिंह (33) निवासी नारेहडा थाना सरूण्ड को 48 पव्वे रॉयल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास किसी तरह का शराब बेचान लाइसेंस नहीं था, जिसके चलते आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई।

हरसौरा थाना पुलिस ने नदी किनारे दबोचा तस्कर
हरसौरा थानाधिकारी प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके पास 48 पव्वे अवैध देशी शराब मिली। आरोपी की पहचान सुनील यादव पुत्र रमेश चंद यादव (32वर्ष) निवासी चूला थाना हरसौरा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।

बासदयाल थाना पुलिस की गुप्त सूचना पर कार्रवाई
मुखबिर की पक्की सूचना पर बासदयाल थानाधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खिवाहेड़ी गांव के पास एक आरोपी सुनिल पुत्र बहराम सिंगीवाल (30) निवासी रसनाली, थाना बासदयाल को पकड़ा और 48 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज किया है।

पुलिस की मुहिम जारी, तस्करों में खलबली
पुलिस की सख्त कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हडक़ंप मचा हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि अवैध शराब और नशे के कारोबार को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में अवैध शराब और नशे के खिलाफ और भी बड़े ऑपरेशन चलाए जाएंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर कहीं अवैध शराब की बिक्री हो रही है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।