17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने शेयर की वाइट वेडिंग की तस्वीरें, जानें राजस्थान में कैसे मनाया जश्न?

- क्रिकेटर हार्दिक पांड्या-नताशा की वाइट वेडिंग, उदयपुर के एल आलीशान होटल में हो रहा सेलिब्रेशन, वाइट वेडिंग संपन्न, आज हिन्दू रीती-रिवाज़ से शादी, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें की साझा  

2 min read
Google source verification
Cricketer Hardik Pandya white wedding pics

जयपुर।

इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने वाइफ नताशा स्तांकोविक के साथ उदयपुर में संपन्न वाइट वेडिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हैं। चार तस्वीरों में पांड्या अपने परिवार और करीबी मित्रों के साथ नज़र आ रहे हैं। इनमें उनके क्रिकेटर भाई क्रुणाल पांड्या और साथी ईशान किशन भी नज़र आ रहे हैं।

तस्वीरों को साझा करते हुए हार्दिक पांड्या ने लिखा, 'हमने तीन साल पहले किये गए संकल्पों को फिर से दोहराते हुए प्यार के इस द्वीप पर वेलेंटाइन डे मनाया। हम अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों को अपने साथ पाकर धन्य हैं।

गौरतलब है कि क्रिकेटर पांड्या ने तीन साल के वैवाहिक जीवन के बाद मंगलवार को वैलेंटाइन डे के अवसर पर वाइट वेडिंग की है। हार्दिक और नताशा आज हिन्दू रीती-रिवाज़ से शादी के बंधन में बंधेंगे। ये सेलेब्रेशन विश्व प्रसिद्ध उदयसागर झील के बीच बने एक आलीशान होटल में किया जा रहा है।

उदयसागर के बीचोंबीच स्थित एक निजी होटल में बहुत ही रोमांटिक अंदाज में अपने कुछ करीबियों के बीच व्हाइट वेडिंग की। इस दौरान नताशा व्हाइट डिजाइनर गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं हार्दिक भी ब्लैक सूट में सुंदर लग रहे थे। उनके साथ 3 साल का बेटा अगस्त्य भी शादी में मौजूद रहा। शादी के बाद ग्रैंड पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें क्रिकेट से जुड़े कई सितारे मौजूद रहे।

गौरतलब है कि हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान कोर्ट मैरिज की थी । उस समय वे आलीशान तरीके से शादी नहीं कर पाए थे, ऐसे में उन्होंने दोबारा शादी करने का फैसला किया और उदयपुर में यादगार शादी की।

डीजे गणेश ने जमाया पार्टी में रंग, जमकर नाचे मेहमान

मंगलवार को सुबह से शादी में मेहमानों का आना लगा रहा। शाम 7 बजे हार्दिक पांड्या ने नताशा के साथ इसाई परंपरा के अनुसार व्हाइट वेडिंग की। इस दौरान नताशा अपने पिता के साथ वेडिंग प्लेस पर पहुंची। वहीं, पादरी ने शादी कराई और प्रार्थना करने के बाद दोनों को आशीर्वाद देते हुए पति-पत्नी होने का ऐलान किया। इसके बाद वेडिंग केक काटा गया।

शादी के बाद डांस और डिनर पार्टी का आयोजन हुआ। डांस पार्टी में मशहूर डीजे गणेश ने रंग जमाया और सभी सेलिब्रिटीज ने जमकर डांस का आनंद लिया। अब बुधवार को हिंदू परंपरा के अनुसार दोनों शादी करेंगे। इसके लिए भी विशेष सजावट और मंडप तैयार किया गया है।

यश पत्नी के साथ पहुंचे तो साक्षी, कार्तिक, जडेेजा भी आए

मंगलवार को शादी में शरीक होने भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, अजय जाडे़जा अपने परिवार के साथ उदयपुर पहुंचे। इधर, साक्षी धोनी भी दोपहर को यहां पहुंची। सभी उदयपुर एयरपोर्ट से सीधे होटल राफेल्स के लिए रवाना हुए। एक दिन पूर्व हार्दिक पांड्या पत्नी नताशा, बेटे अगस्त्य और भाई क्रुणाल, भाभी पंखुरी शर्मा, भतीजे कवीर समेत अन्य परिजनों के साथ उदयपुर पहुंचे थे। नताशा के परिवारजन भी आ गए थे। वहीं, क्रिकेटरों में इशान किशन और क्रिकेट कमेंट्रेटर जतिन सप्रू भी शादी में शिरकत करने आए थे।