1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 करोड़ दो वरना राजू ठेहट वाला हाल कर दूंगा राजस्थान के ​इस BJP विधायक को मिली रोहित गोदारा की धमकी…!

Threatening Rajasthan BJP MLA: शांत कहे जाने वाले जिले में इन दिनों बदमाश दशहत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, पिछले दिनों जेल में बैठे हुए बदमाश आमजन को डरा-धमकाकर फिरौती व रंगदारी मांग रहे हैं।

4 min read
Google source verification
rohit.jpg

Threatening Rajasthan BJP MLA: क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि को कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा की धमकी मिली है और इसके चलते उनके निजी सहायक सुरेन्द्र महर्षि स्थानीय पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि एक मोबाइल नम्बर से विधायक के नम्बर पर फोन आया और उसने अपना नाम रोहित गोदारा बताकर कहा कि 2 करोड़ की जरूरत है, वरना राजू ठेहट वाला हाल हो जाएगा। विधायक के निजी सहायक ने बताया कि बुधवार को अपरान्ह बाद उक्त फोन आया था। निजी सहायक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां कर रहे हैं। विधायक महर्षि ने इसके बारे में किसी प्रकार की टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि जितनी बात हुई उसकी रिपोर्ट पुलिस को दे दी। दूसरी ओर सकते में आई पुलिस भी इस बारे में कुछ भी बताने से हिचकिचा रही है। पुलिस की छवि भी ऐसे मामलों से लोगों में चर्चा का विषय बन जाती है कि जब विधायक तक को धमकी मिल सकती है तो आम आदमी कितना सुरक्षित महसूस कर सकता है। पुलिस की ओर से उप निरीक्षक माणकलाल डूडी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है।

अब जनप्रतिनिधि भी अपराधियों के टारगेट पर

चूरू. शांत कहे जाने वाले जिले में इन दिनों बदमाश दशहत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, पिछले दिनों जेल में बैठे हुए बदमाश आमजन को डरा-धमकाकर फिरौती व रंगदारी मांग रहे हैं। बात नहीं मानने पर घर व दुकान पर गैंग के सदस्यों को भेजकर रंगदारी देने के लिए हथियारों के दम पर डराया जा रहा है। जिले में बढ़ती हुई घटनाओं के कारण आमजन में भय व्याप्त है। तमाम प्रयासों के बावजूद भी पुलिस व जेल प्रशासन इन बदमाशों पर लगाम नहीं कस पा रहा है। रंगदारी मांगने के अलावा बदमाश जेल में बैठकर हत्या भी करवा रहे हैं। हाल ही में नागौर जिले के लाडनूं से विधायक मनोज भाखर से भी रंगदारी मांगने का मामला शांत हुआ ही नहीं था कि रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि से भी रंगदारी मांगने का मामला सामने आने से जिले का पूरा पुलिस महकमा सकते में है।

केस एक: चूरू में भी मांगे थे 50 लाख रुपए

गत साल जनवरी महीने में चूरू शहर में पंखा सर्किल के एक सेनेटरी व्यापारी को एक बदमाश ने जेल से व्हाटसअप कॉल कर 50 लाख की फिरौती मांगी थी। वीडियो कॉल कर दोनों गुर्गों ने व्यापारी को डराया धमकाया था, और रंगदारी की रकम न देने पर गोली मारने की धमकी भी दी, यही नहीं धमकी देने से पहले गुर्गों ने पिस्टल की नोक पर व्यापारी की दुकान में लूटपाट भी की थी।

केस दो: राजगढ़ में व्यापारी को किया परेशान

करीब दो साल पहले एक गैंगस्टर ने राजगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवेवाला को फोन कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने व रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था। इस पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने 18 सितंबर को ही राजगढ़ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले का दबाए रखा था। बाद में एक राजनेता की ओर से तत्कालीन डीजीपी व एसओजी के एडीजी से फोन पर बात कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था। बाद में पुलिस ने व्यापार मंडल अध्यक्ष की सुरक्षा के लिए एक सिपाही नियुक्त किया था।

केस तीन: महिला को चार बार फोन कर मांगे रुपए

चूरू शहर के मयूर विहार कॉलोनी निवासी एक महिला ने 9 मार्च 2022 को कोतवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया था। उसमें कहा गया था कि एक व्यक्ति उसे व्हाटसअप पर वाइस कॉल कर धमकी दे रहा है। उसने व्हाटसअप कॉल कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है। महिला ने बताया कि 15 फरवरी 2022 को उसके पास चार बार किसी बदमाश ने व्हाटसअप कॉल कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी।

केस चार: मेडिकल स्टोर संचालक से मांगे थे 50 लाख रुपए

तारानगर कस्बे के एक मेडिकल स्टोर के मालिक ने उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला दर्ज करवाया गया था। तारानगर कस्बे के वार्ड 16 निवासी रामधन चौधरी की कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास मेडिकल स्टोर है। उनका एक पुत्र व पुत्री दिल्ली में रहकर एमबीबीएस की पढाई कर रहा है। एक दिन शाम करीब सवा 7 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने रामधन को व्हाट्स ऐप से कॉल कर दिल्ली में एमबीबीएस कर रहे दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी दी और उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

केस पांच: रुपए दे देना, वरना कर दूंगा खत्म

सरदारशहर के वार्ड 47 निवासी एक व्यापारी से पांच लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया था। वार्ड 47 निवासी राजेश अग्रवाल पुत्र पवन अग्रवाल ने मंगलवार को रिपोर्ट दी कि सब्जी मण्डी में बुंगली के पास उसकी परचून की दुकान है। दुकान से घर गया तो रात को 9:39 बजे उसके मोबाइल पर व्हाटसऐप कॉल आया और खुद को अंकित जाट बताया। फोन पर व्यक्ति ने गंदी गलियां निकालते हुए हुए कहा कि कल सुबह तक पांच लाख रूपए की व्यवस्था कर देना, नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। इसके बाद फोन काट दिया। इसके बाद रात 10:05 बजे फिर फोन आया और पांच लाख रूपए की फिरौती मांगी, इसके बाद बार बार कॉल आई।

केस छह: ज्वैलर से भी मांगी थी फिरौती

एक जौहरी को व्हाट्सएप कॉल कर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। गत माह 26 मार्च को सुजानगढ़ के एक व्यापारी के पास फोन आया, जिसने कहा कि वो रोहित गोदारा बोल रहा है, उसे दो करोड़ रुपए की जरूरत है। पीड़िता ने घटना वाले दिन ही पुलिस को तहरीर दी थी। ज्वैलर पवन सोनी थाना पहुंचा। उसने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 26 मार्च की शाम 5 बजकर 20 मिनट पर उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया। फोन उठाया तो फोन करने वाले ने कहा- मैं रोहित गोदारा बीकानेर जेल से बोल रहा हूं। मुझे 2 करोड़ रुपए चाहिए, साथ चलेंगे तो बहुत अच्छा होगा। अगर तुम साथ नहीं चलते तो तुम भी जानते हो हम क्या कर सकते हैं। उसी नंबर से दूसरा व्हाट्स ऐप पर कॉल आया। दूसरी कॉल में भी धमकी दोहराई गई। इसके बाद पवन सोनी के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई।