7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: मकान के अंदर से तोता चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार, जानिए क्यों चुराया था

जयपुर के बजाज नगर थाना पुलिस ने मकान के अंदर से तोता चुराने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास उर्फ सोनू मालवीय नगर का रहने वाला है।

less than 1 minute read
Google source verification
perrot_theft.jpg

जयपुर के बजाज नगर थाना पुलिस ने मकान के अंदर से तोता चुराने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास उर्फ सोनू मालवीय नगर का रहने वाला है।


पुलिस के मुताबिक आरोपी विकास ने 8 नंवबर को कैलाशपुरी टोक रोड पर स्थित मकान के अंदर से तोता चोरी करके ले जाने के मामला सामने आने के बाद टीम का गठन किया। टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक करने के बाद आरोपी को मालवीय नगर सत्कार श़ॉपिंग सेंटर से दस्तयाब कर पिंजरा और तोता बरामद कर लिया।


पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 41 तोते बरामद कर लिए। बाकी बचे हुए सात तोते गौरव टावर स्थित दुकान से बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तोता पालने का शौकीन है और गलत संगत में पड़कर स्मैक का नशा करने का आदि हो गया। नशे का शौक पूरा करने के लिए तोता चुराकर औने पौने दाम में बेचकर नशे का शौक पूरा कर रहा था।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के तीतर सिंह... घर का सामान बेच भरा नामाकंन, 78 साल की उम्र में 32वीं बार चुनाव मैदान में