
जयपुर। जयपुर जिले के कई इलाकों में हुई ओलावृष्टि, बारिश और अंधड़ से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर फसलों के नुकसान का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने रामपुरा, सोनकोटड़ा, डागरवाड़ा सहित अन्य तहसीलों के प्रभावित इलाकों का दौरा किया और खेतों में जाकर फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द से जल्द नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।
जिला कलक्टर ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करें, ताकि प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा मिल सके।
डॉ. सोनी ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा प्राप्त करने के लिए किसान रक्षक हेल्पलाइन (टोल फ्री नंबर 14447) पर शिकायत दर्ज करवाने के लिए जागरूक किया।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी जमवारामगढ़, तहसीलदार आंधी और फसल बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहे।
Published on:
17 Mar 2025 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
