
जयपुर। हाईकोर्ट प्रशासन ने अलवर में पदस्थापित अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-4 सुनील कुमार मीना का बाड़मेर तबादला कर दिया हैै। हाल ही मीना व उनकी पत्नी प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी ने अलवर में एक—दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी।
हाईकोर्ट की ओर से जारी आदेश में मीना का प्रशासनिक कारणों से तबादला किया जाना बताया है। उनको बाड़मेर में अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-1 पद पर लगाया गया है। मीना के खिलाफ एक जुलाई को अलवर के महिला थाने में दर्ज एफआइआर में पत्नी ने दहेज प्रताड़ना व मारपीट का मामला दर्ज कराया था। मीना की पत्नी सोनिका मीना प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी हैं। इसके विपरीत न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कुमार मीना ने अपनी पत्नी के खिलाफ दो जुलाई को अलवर के अरावली विहार थाने में मामला दर्ज कराया, जिसमें पत्नी प्रशिक्षु आरजेएस पर आईसीआईसीआई बैंक खाते का डेबिट कार्ड, पेन ड्राइव और एक चेकबुक चोरी करने का आरोप लगाया। पत्नी पर झूठी एफआइआर दर्ज कराने सहित अन्य आरोप भी लगाए। पुलिस दोनों मामलों में अनुसंधान कर रही है।
Published on:
08 Jul 2021 01:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
