
जैन कन्या कॉलेज में सांस्कृतिक सप्ताह 'मिंगल-2015Ó शुरू हुआ। इस कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज की प्राचार्या संध्या सक्सेना ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम में एकल, युगल व समूह नृत्य प्रतियोगिताएं हुई। प्राचार्या ने बताया कि एकल नृत्य प्रतियोगिता मे जयश्री तरफदार प्रथम, चेतना व मोनिका द्वितीय व तृतीय रही।
युगल नृत्य में राखी व अनिता प्रथम, जयश्री व पुष्पा द्वितीय तथा मेघना व उर्वसी तृतीय रहीं। समूह नृत्य में नादान परिदें ग्रुप प्रथम, अरमिन्दर ग्रुप द्वितीय व एेरर ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा।
प्राचार्य ने बताया कि इस सांस्कृतिक सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
