29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Culture Fest JKK: जयपुराइट्स पर चला सुरेश वाडकर का जादू, वन मोर सॉन्ग से गूंजा सभागार, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे गायकी के मुरीद

सिंगर सुरेश वाडकर ने लाइव परफॉर्मेंस में राम तेरी गंगा मैली...लगी आज सावन की फिर वो झड़ी...जैसे तरानों से सजाई सुरीली महफिल।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Sep 11, 2023

Culture Fest JKK: जयपुराइट्स पर चला सुरेश वाडकर का जादू, वन मोर सॉन्ग से गूंजा सभागार, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे गायकी के मुरीद

जेकेके में सिंगर सुरेश वाडकर व सीमा मिश्रा परफॉर्मेंस देते हुए।

जयपुर। आसमान में छाए हुए बादल, जयपुराइट्स से भरा सभागार, ऑडियंस की वन मोर सॉन्ग की आवाजों के बीच ‘राम तेरी गंगा मैली हो गयी पापियों का पाप धोते धोते’, ‘ऐ जिंदगी गले लगा ले’, ‘मेरी किस्मत में तू नहीं शायद’, 'बन्ना रे बागा में झूला डाल्या' समेत अन्य सुरीले गानों की शानदार परफॉर्मेंस से प्लेबैक सिंगर सुरेश वाडकर ने जयपुराइट्स को अपनी आवाज के रंग में रंग दिया। मौका था जवाहर कला केन्द्र के मध्यवर्ती में आयोजित ‘सुरेश वाडकर म्यूजिकल नाइट’ कार्यक्रम का।

जेकेके की ओर से कला संसार मधुरम के अंतर्गत हुए कार्यक्रम में जयपुराइट्स का जबरदस्त उत्साह नजर आया। कोई अपने नाना-नानी तो कोई दादा-दादी को वीडियो कॉल से परफॉर्मेंस दिखा रहा था। अंत में जब सुरेश ने 'सपने में मिलती है' और 'चप्पा—चप्पा चरखा चले' गीत गाया तो मध्यवर्ती में मौजूद ऑडियंस झूमने लगी।

अपने सुरों से गुलाबीनगरी के लोगों का दिल जीतने वाले सिंगर सुरेश ने मंच पर आते ही 'और क्या एहद-ए-वफा होते हैं’ से सुरीले सफर का आगाज किया। फिल्म प्रेम रोग का गाना ‘मै हूं प्रेम रोगी’, ‘और इस दिल में क्या रखा है’ सुनाया तो ऑडियंस की तालियों से सभागर गूंज उठा। आज भी लोगों के दिलों में राज करने वाला ‘लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है’, सहित अन्य सुरीले गीतों से सुरीली महफिल सजाई।

समय से पहले पहुंची ऑडियंस

ढ़लती शाम के साथ करीब एक घंटे पहले ही लोगों ने जगह रोक ली, उनका कहना था कि अभी तो सीट मिल गई है क्या पता बाद में खड़े रहने की भी जगह नहीं मिली तो वाडकर को कैसे सुनेंगे।

डर था भारत-पाक मैच के बीच कैसे आएंगे लोग

कार्यक्रम के दौरान सिंगर वाडकर ने कहा कि मुझे तो डर था कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच चल रहा है, लोग परफॉर्मेंस देखने आएंगे या नहीं, लेकिन जो प्यार करते है वो आते ही है। कार्यक्रम में सुरेश ने लोगों की फरमाइश पर एक से बढ़कर एक गीत और गजल प्रस्तुति की। सुरेश और सीमा मिश्रा की जोड़ी ने महफिल में चार चांद लगाए। कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी लोग उनके गानों को गुनगुनाते हुए जा रहे थे।