13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Electricity Bill: बिजली के बिलों में इस माह से ‘फिक्स चार्ज‘ का करंट, नए टैरिफ आदेश हुए लागू

राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने एक अगस्त से प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण निगमों के लिए नए टैरिफ आदेश जारी कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification
Electricity bill

जयपुर। राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में फिर से करंट लगने वाला है। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने एक अगस्त से प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण निगमों के लिए नए टैरिफ आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि विद्युत उपभोग यूनिट दरों में आंशिक बढ़ोतरी करते हुए बिजली कनेक्शन पेटे फिक्स चार्ज में विभिन्न श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं से पांच से 15 फीसदी तक शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। नए टैरिफ आदेश इसी माह से लागू हो गए हैं।

राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने प्रदेश में जयपुर, अजमेर और जोधपुर विद्युत वितरण निगमों के लिए वर्ष 2024-25 के लिए टैरिफ आदेश जारी किए हैं। विभिन्न श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं पर आयोग ने स्थाई शुल्क समेत बिजली यूनिट दरों में बढ़ोतरी की है। नए टैरिफ आदेश के तहत बिजली खपत के अनुसार विभिन्न श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली बिलों में इस बार से 75 रुपए या उससे अधिक बिजली स्थाई प्रभार शुल्क बिजली कंपनियां वसूलेगी।

आयोग की ओर से जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार प्रदेश में बीपीएल, आस्था श्रेणी समेत अघरेलू श्रेणी वाले बिजली उपभोक्ताओं से एक अगस्त से बिजली बिलों में स्थाई शुल्क समेत नए टैरिफ आदेश जारी किए हैं। हालांकि कुछ श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली यूनिट की दरों में आंशिक बढ़ोतरी की है जबकि अन्य श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं पर बिजली उपभोग शुल्क यथावत रखते हुए स्थाई शुल्क की दरों में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। 50 यूनिट बिजली खपत से लेकर 500 से अधिक यूनिट बिजली खपत वाले सभी उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में इस माह से 20 से 75 रुपए तक प्रतिमाह अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।

आयोग ने घरेलू श्रेणी एचटी, अघरेलू श्रेणी एलटी, और एचटी श्रेणी वाले उपभोक्ताओं पर भी स्थाई प्रभार में प्रति माह 25 से 40 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह तक की बढ़ोतरी की है।

अघरेलू श्रेणी में 5 किलोवाट से उपर स्वीकृत संबद्ध भार पर स्थाई शुल्क में 150 रुपए प्रति किलोवाट प्रति माह की बढ़ोतरी की गई है। अघरेलू श्रेणी 50 किलोवाट से उपर पहले 270 प्रति केवीए प्रतिमाह की जगह अब 300 रुपए प्रति केवीए प्रति माह स्थाई प्रभार लगेगा।

किस श्रेणी में कितना स्थाई शुल्क

  • बीपीएल, आस्था कार्ड धारक, लघु उपभोक्ता- प्रथम 50 यूनिटविद्युत यूनिट दरें पहले- 3.50 रुपए प्रति यूनिटविद्युत यूनिट दरें अब - 4.75 रुपए प्रति यूनिटस्थाई शुल्क पहले- 100 रुपए अब- 150 रुपए प्रति माहलघु उपभोक्ता, पहले स्थाई शुल्क- 125 रुपए अब- 150 रुपए50 यूनिट से अधिक उपभोग पर घरेलू श्रेणी एलटी-1 स्लैब लागू
  • घरेलू सामान्य श्रेणी- 1 150 यूनिट तकबिजली उपभोग यूनिट दरें यथावतस्थाई शुल्क पहले 230 रुपएअब- 250 रुपए प्रतिमाह
  • सामान्य घरेलू श्रेणी- 2
  • 150 से 300 यूनिट तक300 यूनिट प्रतिमाह उपभोग पर विद्युत उपभोग शुल्क यथावतस्थाई प्रभार पहले- 275 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माहस्थाई प्रभार अब 300 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह

सामान्य घरेलू श्रेणी - 3
300 यूनिट से उपर व 500 यूनिट तक प्रतिमाह उपभोग
विद्युत उपभोग शुल्क यथावत
स्थाई प्रभार पहले- 345 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह
स्थाई प्रभार अब- 400 रुपए प्रति माह

सामान्य घरेलू श्रेणी - 4
500 यूनिट प्रतिमाह से उपर उपभोग
विद्युत उपभोग दरें यथावत
स्थाई प्रभार पहले- 400 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह
स्थाई प्रभार अब - 450 रुपए प्रति माह