
बागेश्वर धाम के नाम पर साइबर ठगी
जयपुर. प्रदेशभर में बागेश्वर धाम के नाम पर लकी ड्राॅ जीतने का झांसा देकर साइबर ठगी की जा रही है। साइबर ठगों ने बागेश्वर धाम के नाम का गलत इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट बनाए हैं। वाट्सऐप सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर बागेश्वर धाम के वीडियो के लिंक भेजे जा रहे हैं। इन पर क्लिक करते ही ठगों तक मैसेज चला जाता है। इसके बाद ठगों की ओर से 199 रुपए में लकी ड्रॉ का एक कूपन दिया जाता है।
यूं की जाती है ठगी
लकी ड्रॉ में हिस्सा लेने वालों को जीतने पर कार और बाइक देने का झांसा दिया जाता है। इसके लिए एक कूपन दिया जाता है। कुछ दिन बाद कूपनधारी व्यक्ति को लकी ड्राॅ जीतने का मैसेज भेजा जाता है और वाहन डिलीवर करने के नाम रजिस्ट्रेशन शुल्क देने को कहा जाता है। इधर, व्यक्ति रजिस्ट्रेशन शुल्क दे देता है, लेकिन वाहन नहीं मिलता।
रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूले 9100
हाल ही जीत नामक युवक के साथ ठगी की वारदात होने पर इसका खुलासा हुआ। लकी ड्रॉ जीतने पर पीड़ित को इनाम के तौर पर बाइक देने का झांसा दिया गया। ठगों ने बाइक के रजिस्ट्रेशन के नाम पर 9100 रुपए ले लिए। इसके बाद ठगों ने इंश्योरेंस के लिए 12,300 रुपए और मांगे। शक होने पर पीड़ित ने रुपए ट्रांसफर नहीं किए।
झांसे में नहीं आएं लोग
साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी का कहना है कि बागेश्वर धाम के नाम पर कुछ ठग लकी ड्रॉ के जरिए ठगी कर रहे हैं। साइबर ठग बेरोजगार युवाओं को ज्यादा निशाना बना रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को ऑनलाइन लकी ड्रॉ के झांसे में नहीं आना चाहिए।
Published on:
27 Oct 2023 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
