
जयपुर। हीरो लेक्ट्रो बाइक्स और राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से एमटीबी जयपुर द्वारा "हेरिटेज ऑन टू व्हील्स" का आयोजन किया गया। रविवार सुबह 6 बजे पर्यटन भवन से डिप्टी डायरेक्टर दलीप सिंह ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस इवेंट में 15 राइडर्स, जिनमें 3 महिलाएँ और 12 पुरुष शामिल हैं, जयपुर से जैसलमेर तक 600 किमी की साइकिल यात्रा करेंगे। इसका उद्देश्य राजस्थान की कला और संस्कृति को बढ़ावा देना और "नेत्रदान बने जन अभियान" को प्रोत्साहित करना है।
इस राइड की शुरुआत 8 सितंबर को पर्यटन भवन खासा कोठी, जयपुर से हुई। यात्रा 7 दिनों में पूरी होगी, जिसमें 2 दिन रेस्ट के होंगे। पहले दिन 140 किमी का सफर जयपुर से सांभर लेक और पुष्कर तक होगा। दूसरे दिन 180 किमी का सफर ढाणियों गांव होते हुए जोधपुर पहुंचेगा। फिर जोधपुर से रामदेवरा और पोखरण होते हुए जैसलमेर तक यात्रा समाप्त होगी।
Published on:
08 Sept 2024 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
