
स्टेट टै्रक साईक्लिंग चौम्पियनशिप बीकानेर के नाम
जयपुर। राजस्थान साइकिलिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में एसएमएस स्टेडियम वैलोड्रम में संपन्न 73वी सीनियर, 50वी जूनियर, 36वी सब-जूनियर राजस्थान स्टेट टै्क साईक्लिंग चैम्पियनशिप 2021 में रविवार को 5 प्रतियोगिताएं हुई। राजस्थान साईक्लिंग एसोसिएशन के सैकेट्री, ओ. पी विश्वर्कमा ने बताया कि चैम्पियनशिप में युवा मामले एवं खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), अशोक चांदना बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहें व उन्होने विजेताओं को पुरस्कृत भी दिए। एसोसिएशन के प्रैसीडेन्ट, शैलेश पेरीवाल के साथ चौम्पियनशिप के आधिकारी भी यहां उपस्थित थे। 11 व 12 दिसंबर को आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में राज्य के 15 जिलों के करीब 200 खिलाडि भाग लिया।
चैम्पियनशिप में रविवार के फाइनल परिणाम इस प्रकार रहे:
1 किमी इंडिविजुअल परस्यूट टाइम र्टेल एलीट मैन में पहला स्थान बीकानेर के देवेंद्र विश्नोई, दूसरा स्थान प्रवीण विश्नोई और तीसरा स्थान विनोद जाट ने प्राप्त किया।
15 किमी स्नैच रेस एलीट मैन में पहला स्थान जयपुर के मनोहर लाल, दूसरा स्थान बीकानेर के दिनेश कुमार और तीसरा स्थान जयपुर के आयुष जाखड़ ने प्राप्त किया।
1 किमी टाइम र्टेल ब्यॅज अंडर-18 में पहला स्थान बीकानेर के दिनेश खीचड, दूसरा स्थान महेंद्र विश्नोई और तीसरा स्थान रामचंद्र पूनिया ने प्राप्त किया।
11 किमी स्नैच रेस ब्यॅज अंडर 18 में पहला स्थान पहला स्थान बीकानेर के दिनेश खीचड, दूसरा स्थान नागौर के परमाराम और तीसरा स्थान महेंद्र सारण ने प्राप्त किया।
5 किमी स्नैच रेस ब्यॅज अंडर-16 में पहला स्थान बीकानेर के सुरेंद्र खियाग दूसरा स्थान पवन सुयार और तीसरा स्थान रविंद्र विश्नोई ने प्राप्त किया।
चैंपियनशिप के अंन्तगत राजस्थान साइकिलिंग टीम का सिलेक्शन होगा, जो 24 से 25 दिसंबर को जयपुर में आयोजित हो रही नेशनल टै्रक साईक्लिंग चैम्पियनशिप में जूनियर, सब जूनियर और सीनियर कैटिगरी के अंदर भाग ले सकेंगे।
Published on:
12 Dec 2021 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
