
शक्ति सदन में महिलाओं व बच्चों की हर दिन व्हाट्सएप से होगी हाजिरी
जयपुर। सचिवालय में गुरुवार को शक्ति सदन योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में डॉ शर्मा ने कहा कि शक्ति सदनों के बकाया अनुदान का भुगतान निरीक्षण कर आवासीय एवं बच्चों की वास्तविक उपस्थिति के आधार पर किया जाएं। शक्ति सदन में उपस्थित महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप पर सुबह-शाम प्राप्त की जाए और उसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। प्रत्येक माह जिलाधिकारी एवं जिला कलेक्टर द्वारा गठित समिति त्रैमासिक आधार पर शक्ति सदनों का निरीक्षण करे।
उन्होंने कहा कि शक्ति सदनों में आवासनियो की सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे निरंतर संचालित होने चाहिए। इससे पूर्व अतिरिक्त निदेशक सामाजिक सुरक्षा एस एल पहाड़िया ने बताया कि राज्य में 8 जिलों में स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से शक्ति सदन संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें विपरीत परिस्थितियों वाली महिलाओं देह व्यापार में लिप्त महिलाओं को उनके बच्चों को प्रवेश देकर निशुल्क आवास भोजन वस्त्र शिक्षा प्रशिक्षण एवं रोजगार व स्वरोजगार प्रदान कर समाज की मुख्यधारा में जोड़कर पुनर्वासित किया जाता है। बैठक में उप महानिरीक्षक सिविल राइट्स शिवराज मीणा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
09 Mar 2023 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
