जिला कलक्ट्रेट के व्यस्त चौराहे पर स्थापित गांधीजी के स्टेच्यू व दांडी यात्रा के झांकी के सामने शनिवार किसी शरारती तत्व ने शरारत को अंजाम दिया। बाद में मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे वहां से हटाया।
जानकारी के अनुसार शरारती तत्व व्यस्ततम कलक्टे्रट चौराहे पर भी अपने हरकतों से बाज नहीं नहीं अ ाया।
उसने गांधीजी की प्रतिमा को दुपट्टा ओढा दिया तथा झांंकी के सामने ब्रेड के टुकड़े फेंक दिए। करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे ट्रेफिक पुलिस कर्मी ने उसे वहां से हटाया।