
जयपुर। जयपुर में बेटियों ने जब चौके-छक्के लगाए तो वीआईपी व सोशल वर्कर्स ने भी उनको प्रोत्साहित किया। उनका जोश किसी भी प्रोफेशन क्रिकेटर्स से कम नहीं था। नजारा था बेटी प्रीमियर लीग-2023 का, जिसका आगाज शनिवार से जवाहर लाल नेहरु मार्ग स्थित जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में किया गया।
उदघाटन के मुख्य अतिथि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रहे। जिन्होंने बेटियों को धरोहर बताते हुए प्लेयर्स को मोटिवेट किया। इस अवसर पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आज हमारी बेटियां देश ही नहीं, दुनिया भर में नाम रोशन कर रहीं है। हर क्षेत्र में हमारी बेटियां बेहतर परफोरमेंस कर रहीं है। क्रिकेट में भी हमारी बेटियां अच्छा प्रदर्शन कर रहीं है।राइसा इवेंट्स की ओर से हो रही लीग में 6 टीमों की 90 से ज्यादा बेटियां हिस्सा ले रही हैं।
10 सितंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में 6 मैच रखे गए हैं। इस दौरान विजेता टीम को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। पूरी लीग के दौरान कई जनप्रतिनिधि, सेलिब्रिटी और सोशल वर्कर्स के साथ प्लेयर्स विजिट करेंगे और बेटियों का मनोबल बढ़ाएंगे।
Published on:
09 Sept 2023 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
