जयपुर

जयपुर में ACP पर जानलेवा हमला: बदमाशों ने थार से कुचलने की कोशिश, पुलिस ने शुरू की तलाश

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर में धुलंडी के दिन पुलिस पर बड़ा हमला करने की कोशिश की गई। गांधीनगर एसीपी नारायण बाजिया और उनके गनमैन को कुछ असामाजिक तत्वों ने थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की।

2 min read
Mar 15, 2025

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर में धुलंडी के दिन पुलिस पर बड़ा हमला करने की कोशिश की गई। गांधीनगर एसीपी नारायण बाजिया और उनके गनमैन को कुछ असामाजिक तत्वों ने थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। यह घटना रिजर्व बैंक चौराहे के पास उस समय हुई जब एसीपी नारायण बाजिया इलाके में गश्त कर रहे थे।

टक्कर मारकर फरार हुए बदमाश

गांधीनगर थाना प्रभारी आशुतोष के मुताबिक, दोपहर करीब 2 बजे एसीपी नारायण बाजिया अपनी सरकारी गाड़ी से इलाके का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने पीछे से उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सरकारी गाड़ी हिल गई और वहां मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गए।

हालात बिगड़ते देख एसीपी ने खुद को बचाने के लिए डिवाइडर की तरफ दौड़ लगाई। वहीं, उनके गनमैन और अन्य पुलिसकर्मी भी तुरंत हरकत में आए। लेकिन बदमाशों ने अपनी थार को और तेज रफ्तार में भगाया और कुछ ही सेकंड में मौके से फरार हो गए।

पूरे शहर में सीसीटीवी से तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम अलर्ट हो गया और जयपुर के कई इलाकों में तुरंत नाकेबंदी कर दी गई। घटना के वक्त मौजूद कुछ लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो फुटेज से पुलिस ने थार गाड़ी का नंबर भी ट्रेस कर लिया है। अब पुलिस ने गाड़ी के मालिक की पहचान कर ली है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यहां देखें वीडियो-


एसीपी बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी

इस हमले के बाद एसीपी नारायण बाजिया ने बयान जारी कर कहा कि मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं और मुझे कोई चोट नहीं आई है। इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी।

वहीं, इस घटना के बाद गांधीनगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों पर सरकारी अधिकारी पर हमला, हत्या के प्रयास और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Published on:
15 Mar 2025 06:17 pm
Also Read
View All
किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो—60 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (31 दिसंबर 2025) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 60 में भेजी गई कहानियों में भविका सुथार, कृति और ​नीलम विश्वकर्मा की कहानियां उत्कृष्ट रहीं, जो किड्स कॉर्नर में प्रकाशित की जा रही हैं। उनके साथ सराहनीय कहानियां यहां दी जा रही हैं।

Schools Holiday : राजस्थान में क्या 6 जनवरी से खुलेंगे सरकारी-निजी स्कूल या और बढ़ेंगी छुट्टियां

आमेर महल:: पुरातत्व विभाग को सिर्फ कमाई की चिंता,पर्यटक टार्च के सहारे उतर रहे महल से नीचे,पर्यटकों में भय का माहौल

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम को लेकर बड़ी खबर, जयपुर में दिखा घने कोहरे का असर, इस जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित

Rajasthan Crime: एसओजी की फर्जी FIR से 49 लाख की ठगी, आरपीएस रितेश पटेल का सहयोगी ब्यावर से दबोचा

अगली खबर