3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: टूट गया मूक-बधिर बच्चों के सब्र का बांध, स्कूल में ताला जड़ शिक्षकों को किया बंद, बोले- सुनो नहीं तो हमें समझो तो

मांगे मनवाने मूक बधिर बच्चों ने शिक्षकों को किया स्कूल में बंद, सड़क पर बैंठे बच्चे बरसात में भीगते रहे

2 min read
Google source verification
deaf and dumb jaipur


जयपुर।

राजकीय सेठ आनंदीलाल पोद्दार मूक बधिर विद्यालय के बच्चों शिक्षकों को स्कूल में बंद कर मैन गेट पर ताला लगा दिया। करीब तीन सौ मूक-बधिर बच्चे बरसात में भीगते हुए अपनी मांगों को मनवाने के लिए सड़क पर बैठे रहे। बच्चों का आरोप है कि संस्था प्रधान पुखराज आर्य हमारी भाषा नहीं समझती इससे हमारी समस्याओ का हल नहीं हो पाता। जो शिक्षक लगा रखे हैं वे अप्रशिक्षित है।

बच्चों का कहना है कि शिक्षक ना तो सही ढंग से पढ़ा पाते हैं और ना ही हमारी भाषा समझ पाते हैं। इससे शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। बच्चों के साथ शिक्षकों का व्यवहार भी सही नहीं है। स्कूल में घोर कमीशन खोरी चल रही है। जिसके चलते जो सामान हमेें दिया जाता है वह बहुत ही घटिया किस्म का होता है।

उन्होंने कहा कि स्कूल में प्रशिक्षित शिक्षक लगाए जाएं। बच्चों ने शिक्षक तुलसीदास व सुनीलकुमार की बदसलूकी करने की शिकायत की।

अधिकारी भी नहीं समझ पाए बात
बच्चे जब अपनी मांगों को मनवाने के लिए सड़क पर बैठे थे तो अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा बच्चों से समस्या जानने के लिए पहुंचे। जब मूक-बधिर बच्चे अपनी सांकेतिक भाषा में उन्हें अपनी समस्या बताने लगे तो वे उनकी भाषा नहीं समझ पाए और उन्होंने बच्चों को लिखकर देने के लिए कहा।

बच्चों ने जब एडीओ की बात नहीं मानी तो उन्होंने शिक्षकों को कहा कि गेट के ताला लगा दो और बरसात में भीगने दो। जब मिडिया ने उनकी यह बात सुनकर इस बाबात सवाल किया तो उन्होंने बात पलट दी और कहा कि मैं भी तो बच्चों के साथ बारीश में भीग रहा हूं। मैं खुद बच्चों के साथ धरने पर बैठ रहा हूं।

पुलिस की समझाइश पर माने बच्चे
बच्चों के किसी तरह से नहीं मानने पर पुलिस ने बच्चों को समझा बुझा कर स्कूल में बिठाया। बच्चे अंदर जाकर धरने पर बैठ गए। बच्चों ने कहा कि यदि दो घंटे में हमारी हमारी मांगे नहीं मानी तो हम सड़क रोक कर धरना देंगे और त्रिमूर्ति सर्किल पर जाम लगा देंगे। इसपर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझया का हल करवाने का आश्वासन दिया।