25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

मूक बधिर स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षक बदलने की मांग को लेकर स्कूल के जड़ा ताला

www.patrika.com/rajasthan-news

Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jul 30, 2018

जयपुर। राजकीय सेठ आंनदीलाल पोददार मूक बधिर संस्थान के विद्यार्थियों ने आज सुबह स्कूल के ताला जड़ दिया। उन्होंने शिक्षक बदलने की मांग की। विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में कार्यरत शिक्षक उनकी साइन लैंग्वेज नहीं जानते हैं। जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है।
विद्यार्थियों ने आज विभिन्न मांगों को लेकर सुबह 7 बजे ही स्कूल के ताला जड़ दिया। किसी भी विद्यार्थी और शिक्षक को स्कूल नहीं जाने दिया। स्कूल के बाहर सड़क पर ही विद्यार्थी बैठ गए और हाथ उठाकर विरोध जताने लगे। वहीं कुछेक शिक्षकों का कहना था कि ये विद्यार्थी किसी के बहकावे में आकर ऐसा कर रहे हैं। विद्यार्थी पुराने प्रिंसिपल को ही वापस लाने की मांग कर रहे थे। वहीं कुछेक विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि हॉस्टल में खाना अच्छा नहीं मिलता है। विद्यालय में करीब 850 बच्चे हैं। इनमें से करीब 300 हॉस्टल में रहते हैं। उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया कि छोटी कक्षाओं में पढ़ाई अच्छी नहीं हो रही है। कई जगह शिक्षकों ने गलत को भी सही चैक कर रखा है। उन्होंने बताया कि शिक्षक उनकी भाषा नहीं समझते हैं।

साइन लैंग्वेज समझ रहे हैं
शिक्षक नए हैं साइन लैंग्वेज समझ रहे हैं। इस बार परीक्षाओं का परिणाम अच्छा रहा है। कुछेक लोगों के कहने पर ये ऐसा कर रहे हैं।
पुखराज आर्य, प्रिंसिपल, राजकीय सेठ आनंदीलाल पोददार मूक बधिक उच्च माध्यमिक विद्यालय