16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: 11 हजार केवी लाइन टूटी, करंट लगने से लाइनमैन समेत दो की मौत

लाइन टूट जाने के बाद दुरूस्त करने पहुंचे लोगों के करंट ( Death by Current in jaipur ) लग गया। इस हादसे में एक लाइनमैन समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक चपेट में आने से झुलस गए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Jul 16, 2019

दर्दनाक हादसा: 11 हजार केवी लाइन टूटी, करंट लगने से लाइनमैन समेत दो की मौत

दर्दनाक हादसा: 11 हजार केवी लाइन टूटी, करंट लगने से लाइनमैन समेत दो की मौत,दर्दनाक हादसा: 11 हजार केवी लाइन टूटी, करंट लगने से लाइनमैन समेत दो की मौत,दर्दनाक हादसा: 11 हजार केवी लाइन टूटी, करंट लगने से लाइनमैन समेत दो की मौत

शाहपुरा/जयपुर

राजधानी के शाहपुरा कस्बे में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां 11 हजार केवी की लाइन टूट जाने के बाद दुरूस्त करने पहुंचे लोगों के करंट ( Death by Current in jaipur ) लग गया। इस हादसे में एक लाइनमैन समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक चपेट में आने से झुलस गए।

इलाके में मच गया कोहराम

हादसा भाबरू गांव के नीझर मोड़ का है। एक ढाबे के बाहर चारों लोग बैठे हुए थे, अचानक हुई इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना के बाद शाहपुरा थाना प्रभारी सीएम जाखड़ और कांग्रेसी नेता प्रवीण व्यास भी मौके पर पर पहुंचे। हादसे के बाहर चिकित्सालय में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे की चपेट में आए दो अन्य युवकों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। जबकि लाइनमैन घासीपुरा निवासी ओमप्रकाश शर्मा व भाभरू निवासी रामकुमार मीणा की मौत हुई है।

2 दिन पहले नागौर में हुई थी ऐसी ही घटना

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही नागौर के जायल में ही कुछ इसी तरह का हादसा सामने आया था। यहां ( Death by Current in Nagaur ) ग्राम रोहिणा में दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत लाईन खींचते समय बड़ा हादसा होने से दो जनों की मौत हो गई, जानकारी के अनुसार दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत ठेकेदार के कार्मिक ग्राम रोहिणा के नायकों की ढ़ाणी में विद्युतीकरण कर रहे थे। इस दौरान ये दर्दनाक हादसा ( 11000 kv collapsed ) हुआ था। विद्युत तार खींचने के लिए एक कार्मिक पोल पर चढ़ा ही था कि ऊपर से गूजर रही 11 हजार लाईन का तार टूटकर एलटी लाईन पर गिर गया, तार गिरते ही विद्युत करंट से दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो जने गंभीर घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें..

दहेज लोभियों का कहर: बड़ी बहू की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, छोटी बहू ने भागकर बचाई जान


में ट्रेन के आगे आया मेधावी विद्यार्थी, बाजू से कटकर अलग हुआ हाथ


DEO ने किया दौरा, स्कूल में मिले बीडी के बंडल, शिक्षक पर अश्लील हरकत का आरोप, दो शिक्षक एपीओ


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग