
Bharat Gaurav Tourist Train
जयपुर। ‘देखो अपना देश’ योजना के तहत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही भारत गौरव ट्यूरिस्ट ट्रेन इस बार 20 मई को चलेगी। बठिंडा से रवाना होने वाली इस ट्रेन में यात्री श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर से यात्री यात्रा कर सकेंगे। इन यात्रियों को रेलवे शिर्डी, त्रंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, गोवा की यात्रा करवाई जाएगी। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम भारत गौरव ट्यूरिस्ट ट्रेन के जरिए यात्रा की तैयारी करवाने में जुटा है। श्री गंगानगर क्षेत्र की यह पहली भारत गौरव ट्यूरिस्ट ट्रेन होगी।
आईआरसीटीसी के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि बठिंडा से 20 मई को रवाना होकर यह भारत गौरव ट्यूरिस्ट ट्रेन शिर्डी गोवा की यात्रा पर रवाना होगी। इस ट्रेन में श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,सीकर,जयपुर, सवाई माधोपुर व सोगरिया से श्रद्धालु अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकेंगे। 9 दिन व 10 रात की यात्रा के खर्च की शुरुआत 35 हजार 150 रुपए से होगी। सुविधाओं के हिसाब से किराया का निर्धारण किया गया है। यह ट्यूरिस्ट ट्रेन अपने यात्रियों को ओरंगाबाद में घृष्णेश्वर व एलोरा गुफा,शिर्डी में साई बाबा मंदिर,नासिक में त्रंभकेश्वेर ज्योतिर्लिंग तथा गोवा के धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाएगी।
पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में ऐसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे। साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन व यात्रा की जानकारी देने के लिए इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है। सुरक्षा के लिए गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे। आईआरसीटीसी की ओर से इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बसों से पर्यटक स्थलों का भ्रमण, होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार, पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जारी निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं।
आईआरसीटीसी चंडीगढ़ के पर्यटन प्रवक्ता शुभम आर्य ने बताया कि इस टूर की बुकिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने व ग्राहकों के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पेटीएम व रेज़रपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है, जिससे टूर की राशि का भुगतान आसान किश्तों में भी किया जा सकता है। किश्तों मे भुगतान की यह सुविधा डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग करने पर उपलब्ध रहेगी।
Published on:
18 Apr 2023 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
