
Jaipur Airport
दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार शाम खराब मौसम के कारण विभिन्न जगहों से डायवर्ट होकर 11 उड़ानें जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं। जानकारी के मुताबिक शाम को गुवाहटी, कोलकाता, लखनऊ, चेन्नई व इंफाल से दिल्ली जा रही एक-एक उड़ान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतर नहीं सकी। पंद्रह से बीस मिनट हवा में हवा में चक्कर लगाने के बाद विमानों को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। एक घंटे के बाद उड़ानें दिल्ली रवाना की गईं। दोपहर डेढ़ बजे जयपुर से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान भी करीब तीन घंटे देरी से रवाना हुई। जयपुर से दोपहर पौने दो बजे पंतनगर जाने वाली उड़ान का संचालन भी ऑपरेशनल कारण बताकर एयरलाइन कंपनी ने रद्द कर दिया। इधर डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को भी जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। विमान में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे। लगभग डेढ घंटे तक सोनोवाल विमान में बैठे रहे।
यह भी पढ़ें - Good News : रेलवे का तोहफा, राजस्थान से चेन्नई के लिए स्पेशल ट्रेन
यह भी पढ़ें - Indian Railway : सर्दी का कहर, जम्मू तवी ट्रेन लगातार दूसरे दिन भी रद्द, दयोदय एक्सप्रेस री-शेड्यूल
Published on:
28 Nov 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
