
Delhi-Mumbai Expressway : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली से मुंबई के बीच 24 घंटे का सफर 12 घंटे में तय करने का सपना पूरा होने में अभी देरी हो रही है। वाहन चालकों को 2026 के अंत तक या फिर 2027 की शुरुआत में एक्सप्रेस-वे के पूरा होने की उम्मीद है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का कार्य इस साल अक्टूबर में पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन जमीन अधिग्रहण में देरी और अन्य अड़चनों की वजह से अभी महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में कई जगह काम चल रहा है। सबसे ज्यादा देरी गुजरात और महाराष्ट्र में हो रही है। यहां कुछ जगह तीस से पचास प्रतिशत कार्य हुआ है।
राजस्थान में दो जगह कार्य चल रहा है। सवाईमाधोपुर के पास करीब 26 किमी क्षेत्र कार्य में चल रहा है। इसे जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसी तरह कोटा जिले के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र 4.9 किलोमीटर लंबी सुरंग (टनल) का निर्माण किया जा रहा है। पहाड़ की खुदाई के दौरान बीच में कच्चा पत्थर आने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से खुदाई और निर्माण साथ-साथ किया गया, जिससे काम की गति प्रभावित हुई। पहले यह टनल जनवरी 2024 तक पूरी होनी थी, अब इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
1,386 - किलोमीटरकुल लंबाई।
1,156 - किलोमीटर हिस्से का कार्य पूरा।
756 - किलोमीटर पर आवागमन शुरू।
130 - किमी कम होगी दिल्ली से मुंबई की दूरी।
4.9 किलोमीटर लम्बी
19 मीटर होगी चौड़ी
11 मीटर उंचाई
2025 तक होगा पूरा काम
यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। इसके बनने के बाद दिल्ली और मुंबई का सफर मात्र 12 घंटे में पूरा कर सकेंगे। एक्सप्रेस-वे को जयपुर से भी जोड़ा गया है। ऐसे में जयपुर से दिल्ली और मुम्बई दोनों ही शहरों के सफर का समय कम हो जाएगा। जयपुर को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए जयपुर-बांदीकुई के बीच 67 किलोमीटर का लिंक एक्सप्रेस-वे बन रहा है। मई तक इसका काम पूरा होने की उम्मीद है।
Published on:
15 Apr 2025 07:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
