28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन टैपिंग मामलाः महेश जोशी को दिल्ली पुलिस का नोटिस, 24 जून को होना है पेश

सियासी संकट के दौरान फोन टैपिंग के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुख्य सचेतक महेश जोशी को नोटिस जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mahesh joshi

mahesh joshi,mahesh joshi,mahesh joshi

जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर फोन टैपिंग का सियासी जिन्न बाहर आ गया है। सियासी संकट के दौरान फोन टैपिंग के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुख्य सचेतक महेश जोशी को नोटिस जारी किया है। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी नोटिस में मुख्य सचेतक में जोशी को 24 जून को सुबह 11 बजे दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा गया है।

रोहिणी के सेक्टर 14 स्थित प्रशांत विहार के क्राइम ब्रांच में दिल्ली पुलिस की टीम मुख्य सचेतक में जोशी से फोन टैपिंग के मामले में पूछताछ करेगी। वहीं इस मामले में मुख्य सचेतक महेश जोशी को दिल्ली पुलिस की ओर से पूछताछ का नोटिस मिलने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो सकता है।

गजेंद्र सिंह ने कराई थी एफआईआर
दरअसल बीते साल संकट के दौरान गहलोत सरकार पर कई नेताओं के फोन टैपिंग के आरोप लगे थे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे निजता के उल्लंघन का मामला बताते हुए राज्य सरकार, मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें जांच चल रही है और इसी के तहत अब दिल्ली पुलिस ने महेश जोशी को नोटिस जारी किया है।

इनका कहना है
मैंने अभी तक नोटिस नहीं देखा है, मैं दो दिन से जयपुर से बाहर था, नोटिस देखकर और वकील से राय लेकर ही कुछ कह पाऊंगा।
महेश जोशी, मुख्य सचेतक