7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: डिप्टी CM दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री को लिखा खुला पत्र, CM भजनलाल से की ये बड़ी डिमांड

RAS Mains Exam 2025: राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) मेन्स परीक्षा 2024 की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है।

2 min read
Google source verification
Deputy CM Diya Kumari and CM Bhajanlal

डिप्टी सीएम दिया कुमारी और सीएम भजनलाल, फोटो- X हैंडल

RAS Mains Exam 2025: राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) मेन्स परीक्षा 2024 की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। इस मुद्दे पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर अभ्यर्थियों के हित में विचार करने की अपील की है।

दीया कुमारी ने अपने पत्र में मांग की है कि RAS 2023 के अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद ही RAS 2024 की मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाए, ताकि अभ्यर्थियों को पर्याप्त तैयारी का समय मिल सके और उनके हितों की रक्षा हो।

परीक्षा 17-18 जून 2025 को प्रस्तावित

दरअसल, RAS मेन्स 2024 की परीक्षा 17 और 18 जून 2025 को प्रस्तावित है। हालांकि, अभ्यर्थियों का कहना है कि RAS 2023 की साक्षात्कार प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है और अंतिम परिणाम लंबित हैं। ऐसे में, नई परीक्षा का आयोजन उनके लिए अनुचित हो सकता है, क्योंकि कई अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल हैं।

अभ्यर्थियों ने इस मुद्दे को लेकर जयपुर में पैदल मार्च निकाला और सोशल मीडिया पर #RAS_MAINS_स्थगित_करो जैसे अभियानों के जरिए अपनी मांग को बुलंद किया।

दीया कुमारी ने अपने पत्र में क्या लिखा?

दीया कुमारी ने अपने पत्र में लिखा, "RAS 2024 की मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों के हितों का ध्यान रखा जाए। RAS 2023 के परिणाम घोषित होने के बाद ही नई परीक्षा आयोजित की जाए, ताकि अभ्यर्थियों को उचित समय मिले।" उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में त्वरित और संवेदनशील निर्णय लेने का अनुरोध किया।

गौरतलब है कि दीया कुमारी की इस मांग को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह है, क्योंकि उपमुख्यमंत्री का समर्थन उनकी मांग को मजबूती देता है। हालांकि पहले भी RAS मेन्स परीक्षा स्थगन को लेकर विवाद हो चुके हैं। वर्ष 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्थगन की मांग को "अनुचित" बताते हुए परीक्षा को निर्धारित तिथियों पर आयोजित करने का निर्णय लिया था।

जानें क्या है अभ्यर्थियों की मांग?

बता दें, RAS 2023 का अंतिम परिणाम बाकी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि RAS 2023 भर्ती के साक्षात्कार अभी चल रहे हैं, लेकिन अंतिम परिणाम घोषित नहीं हुआ है। इससे कई अभ्यर्थी, जो पिछले साल की परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, इस बार की परीक्षा में भी शामिल हो रहे हैं।

अभ्यर्थियों का तर्क है कि अगर दोनों परीक्षाओं में एक ही अभ्यर्थी चयनित हो जाता है तो अन्य अभ्यर्थियों के लिए सीटों का नुकसान होगा। इसके अलावा, RAS 2023 मुख्य परीक्षा के असफल अभ्यर्थियों को अभी तक उनकी उत्तर पुस्तिकाएं नहीं मिली हैं, जिसके कारण वे अपनी गलतियों का मूल्यांकन नहीं कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें : केन्द्र सरकार ने राजस्थान के इस जिले को दी बड़ी सौगात, 116.18 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी नई सड़कें