9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दलित बच्चे की मौत का मामला: विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की मांग, कन्यालाल की तरह दिया जाए राहत पैकेज

परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी और 50लाख रुपए मुआवजा देने की मांग, राजस्थान विश्वविद्यालय में दलित छात्रों के चल रहे आंदोलन में देर रात पहुंचे थे वेद प्रकाश सोलंकी

2 min read
Google source verification
Ved Prakash Solanki

Ved Prakash Solanki

जयपुर। जालौर में एक दलित छात्र की पिटाई के बाद हुई मौत का मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ता जा रहा है। बसपा प्रमुख मायावती ने जहां इस मामले को लेकर राज्य की गहलोत सरकार को घेरने का काम किया है तो वहीं अब कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी राज्य सरकार से पीड़ित परिवार के लिए कन्हैयालाल टेलर की तर्ज पर राहत पैकेज देने की मांग की है।

रविवार देर रात राजस्थान विश्वविद्यालय में चल रहे छात्रों के आंदोलन में पहुंचे वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि परिवार बेहद गरीब है और पूरे दलित समाज में इस घटना को लेकर आक्रोश है, राज्य की गहलोत सरकार दलित वोटों से बनी है ऐसे में पूरा दलित समाज सरकार की ओर देख रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बेहद संवेदनशील है राजस्थान में दलित हितैषी सरकार है इसलिए मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है लेकिन यह कम है और कन्हैया लालकी तरह राहत पैकेज देकर परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी और 50 लाख रुपए देने चाहिए।

आजादी के 75 साल बात भी दलितों पर अत्याचार बंद नहीं हुए

विधायक वेद प्रकाश सोलंकीने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि देश को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी दलितों के साथ अत्याचार और अन्याय की घटनाएं नहीं थम रही है।

यह घटना तो सामने आ चुकी है लेकिन सैकड़ों घटनाएं ऐसी होती है जो सामने नहीं आती है। उन्होंने कहा कि जालौर में दलित बच्चे को अध्यापक ने पीट-पीटकर इसलिए मार डाला है क्योंकि उसने उसके मटके को छू लिया था या पानी पी लिया था। इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गंभीरता से लेना चाहिए, पूरे राजस्थान में दलित उद्वेलित हैं।

स्कूल की मान्यता रद्द हो

कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द उस स्कूल की मान्यता रद्द करके दलित परिवार को न्याय दिलाएं। वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि ऐसी घटनाओं पर दलित समाज के जनप्रतिनिधियों को एक साथ खड़े होकर ऐसी घटनाओं का विरोध करना चाहिए।


देर रात छात्रों के आंदोलन में पहुंचे

इससे पहले कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी देर रात राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट के बाहर चल रहे छात्रों के आंदोलन में पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान मौके पर ही विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी फोन पर बात कर छात्रों की मांगों से अवगत कराया।

वीडियो देखेंः- दलित छात्र ने मटके से पानी पिया तो टीचर ने की मारपीट