25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामाजिक संगठनों और संत समाज की मांग, गोगामेड़ी को तुरंत मिले सुरक्षा

25 से अधिक संगठनों ने सरकार से की गुहार, दो अप्रेल को जयपुर में होगी केसरिया महापंचायत

less than 1 minute read
Google source verification
photo1678246744.jpeg

जयपुर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के श्याम नगर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में संत महंतों की अगुवाई में बैठक हुई। इस दौरान सर्व समाज के 25 से अधिक संगठनों और संत समाज ने राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को तुरंत सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग रखी। गोगामेडी ने कहा कि समाज विरोधी ताकतों ने उन्हें जान से मारने कि धमकी दी है, लेकिन सरकार उनकी सुरक्षा को कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। संत समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य पीठाधीश्वर पचार धाम ने कहा कि गोगामेडी को मिल रही धमकियों और उन्हें सरकारी सुरक्षा न देने के कारण संत समाज में भी रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें : नवाचार और उद्यमिता राजस्थान में विकास का करेगी नेतृत्व- राव राजेंद्र सिंह

गोगामेडी ने कहा कि वह सनातन और स्वर्ण समाज के उत्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आगामी दो अप्रेल को विद्याधर नगर स्टेडियम में केसरिया महापंचायत के नाम से एक सामाजिक मुहिम का आगाज किया जाएगा। जिसमें आरक्षण विसंगतियों को दूर करने, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन करने, ईएसडब्लयू में सामान्य वर्ग का आरक्षण 10% से 14% करने और राजनीति में युवाओं कि भागीदारी पर बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे ये कार्य कई लोगों को हजम नहीं हो रहे।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए चाय वाले ने नेशनल हाईवे के बोर्ड पर लगाए पुशअप्स

ये संत और संगठन रहे मौजूद
इस दौरान महंत विष्णु दास नागा, अमरनाथ महाराज, फक्कड़ नाथ, भगवताचार्य पंडित भागेन्द्र व्यास, महंत कुलभूषण दास के अलावा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट, दुर्गा जन सेवा समिति, शौर्य फाउंडेशन, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान, अखिल भारतीय क्षत्रिय भदोरिया ग्रुप, राजपूत विकास परिषद, राजपूत विकास मंच, अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधयों ने शिरकत की।