2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में यहां ‘बस स्टैण्ड’ बनाने की उठी मांग, सिंधी कैंप पर भी ट्रैफिक का दबाव होगा कम; जानें कहां?

विद्याधर नगर क्षेत्र में भी व्यापारिक गतिविधियां सुस्त हैं। यहां के व्यापारी और स्थानीय लोग लंबे समय से बस स्टैंड की मांग कर रहे हैं ताकि क्षेत्रीय व्यापार को गति मिल सके।

2 min read
Google source verification
jaipur bus stand

Photo- Patrika

Vidyadhar Nagar Bus Stand: जयपुर में सीकर रोड पर दिनो-दिन दुकानें और प्रतिष्ठान तो बढ़ रहे हैं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक व्यापार नहीं बढ़ पा रहा है। दूरदराज के क्षेत्रों से लोगों का आना-जाना तो है, लेकिन बस स्टैंड की सुविधा नहीं होने से वे बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे। पास ही के विद्याधर नगर क्षेत्र में भी व्यापारिक गतिविधियां सुस्त हैं। यहां के व्यापारी और स्थानीय लोग लंबे समय से बस स्टैंड की मांग कर रहे हैं ताकि क्षेत्रीय व्यापार को गति मिल सके।

व्यापार मंडल के अनुसार, सीकर रोड पर इस समय 3,000 से अधिक दुकानें और प्रतिष्ठान सक्रिय हैं। रोजाना 10 से 15 हजार लोग इस क्षेत्र में आते-जाते हैं, लेकिन परिवहन सुविधा के अभाव में अधिकांश ग्राहक सीधे शहर का रुख कर लेते हैं। नतीजतन, निजी वाहनों से आने वाले कुछ स्थानीय खरीदारों तक ही सीमित रह गया है यह बाजार।

बाजार में उपलब्ध हैं घरेलू ज़रूरतों के सामान

सीकर रोड पर घर-गृहस्थी से जुड़ा लगभग हर सामान उपलब्ध है। यहां किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, परिधान की बड़ी दुकानें और प्रतिष्ठान हैं। फिर भी, आमजन की पहुंच इस बाजार तक नहीं बन पा रही। आसपास के गांवों और कस्बों के लोग सुविधा के अभाव में मुख्य शहर के बाजारों की ओर रुख करते हैं।

न ब्रांडेड शोरूम, न बैंक शाखाएं

इस क्षेत्र की एक बड़ी समस्या यह भी है कि यहां बैंकिंग सुविधाएं भी सीमित हैं। क्षेत्र में अस्पताल और गाड़ियों के शोरूम जरूर मौजूद हैं, लेकिन उनके पास पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था नहीं है।

सेंट्रल स्पाइन में 70 फीसदी दुकानें बंद

सीकर रोड से सटे विद्याधर नगर में स्थित सेंट्रल स्पाइन मार्केट एक समय उम्मीदों से भरा था, लेकिन आज वहां 70 फीसदी दुकानें बंद पड़ी हैं। शाम के समय यहां भीड़ तो होती है, लेकिन वह केवल घूमने और खाने-पीने तक ही सीमित रहती है। व्यापारिक गतिविधियां लगभग ठप हैं।

व्यवस्थित बस स्टैंड की ज़रूरत

सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, पंजाब और हरियाणा की बसें रोजाना सीकर रोड से गुजरती हैं, लेकिन क्षेत्र में कोई बस स्टैंड नहीं है। इससे न सिर्फ यात्रियों को परेशानी होती है, बल्कि बाजार में ग्राहक भी नहीं पहुंच पा रहे।

यहां अस्पताल और गाड़ियों के शोरूम के अलावा कोई खास व्यापारिक गतिविधि नहीं है। बस एजेंसियों के ऑफिसों के चलते शाम से रात तक जाम के हालात बन जाते हैं, लेकिन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है।

-अभिषेक यादव, स्थानीय निवासी

सीकर रोड पर 3 हजार से अधिक दुकानें हैं, लेकिन ग्राहक नहीं आ रहे हैं। अगर यहां बस स्टैंड बन जाए तो ग्राहक सीधे यहां तक पहुंच सकेंगे। इससे व्यापार को गति मिलेगी और शहर में ट्रैफिक दबाव भी घटेगा।

-रवि जिंदल, अध्यक्ष, ढेहर का बालाजी व्यापार मंडल

विद्याधर नगर बड़ी कॉलोनी होने के बावजूद यहां व्यापारिक विकास नहीं हो पाया है। सेंट्रल स्पाइन की अधिकांश दुकानें बंद हैं। ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम नहीं हैं, इसलिए लोग खरीदारी के लिए सिटी या झोटवाड़ा जा रहे हैं।

-एडवोकेट पंकज पचलंगिया, निवासी, विद्याधर नगर

यह भी पढ़ें : Rajasthan: जनता से खुलेआम ‘स्मार्टली’ ठगी… कार्ड ऑनलाइन, वसूली ऑफलाइन, जानें पूरा सच