
जयपुर। गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की गई है। गुर्जर समाज से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक जोगिंदर अवाना की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत, राज्य मंत्री अशोक चांदना, मुख्यमंत्री के सलाहकार और विधायक डॉ जितेंद्र सिंह, विधायक इंद्राज गुर्जर और जीआर खटाना ने भी सीएम गहलोत से भगवान देवनारायण की जयंती 28 जनवरी को राजकीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है।
देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर अवाना की ओर से लिखे गए पत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की गई है कि गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण की जयंती राजस्थान के प्रत्येक जिले तहसील गांव क्षेत्रों में गुर्जर समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य समस्त समाज के लोगों के द्वारा भी मनाई जाती है।
देवनारायण भगवान लोक देवता हैं और विष्णु के अवतार माने जाते हैं। परंतु राजस्थान सरकार ने इस दिवस पर कोई राजकीय अवकाश घोषित कर रखा है, गुर्जर समाज के लोगों ने कई बार इस बारे में सरकार से मांग भी की है लेकिन इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। पत्र में कांग्रेस जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि गुर्जर समाज के साथ-साथ अन्य समाजों के लोगों की आस्था के मद्देनजर भगवान देवनारायण के जन्म दिवस 28 जनवरी को राजकीय अवकाश घोषित किया जाए।
वीडियो देखेंः- राजस्थान में सियासी हलचल के बीच बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
Published on:
25 Jan 2023 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
