भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चैची के नेतृत्व कांग्रेस पार्टी की पर्यवेक्षक आराधना तिवाड़ी द्वारा भारत माता की जय के नारे को अनुशासनहीनता बताए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। भाजपा मुख्यालय से स्टैचू सर्किल को कूच किया गया पर चोमू हाउस सर्किल पर ही रोक दिया गया। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।