
रोडवेज मुख्यालय पर आज दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन
जयपुर। राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन एवं सेवानिवृत संयुक्त कर्मचारी महासंघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ का "रोडवेज चलाओ, आय बढ़ाओ, अस्तित्व बचाओ" अभियान चल रहा है। इसके तहत 10 सूत्री मांगों को लेकर रोडवेज मुख्यालय पर कर्मचारी धरना—प्रदर्शन कर रहे हैं। पांच दिवसीय इस प्रदर्शन के दूसरे दिन आज कोटा एवं सीकर संभाग के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी जुटे और अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। तीसरे दिन 18 जनवरी को उदयपुर एवं जोधपुर संभाग, चौथे दिन 19 जनवरी को बीकानेर और भरतपुर संभाग, पांचवें दिन 20 जनवरी को जयपुर एवं अलवर संभाग के कार्यकर्ता धरना देंगे। कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगों में सबसे पहली मांग रोडवेज को राज्य के परिवहन विभाग के शामिल करने की है।
गौरतलब है कि राजस्थान रोडवेज में कर्मचारियों को समय पर वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान भी नहीं हो रहा है। ऐसे में कार्मिकों की मांग है कि उन्हें समय पर वेतन और पेंशन का भुगतान किया जाए।
Published on:
17 Jan 2023 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
