
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव चार जेड की वसंतविहार कॉलोनी के लोगों ने सरपंच पर काम नहीं करने के आरोप लगाकर जिला परिषद कार्यालय में धरना लगाया। इस बीच सरपंच के समर्थक भी आ गए। दोनों पक्षों ने सीईओ विश्राम मीणा को अपना अपना तर्क दिया। सीईओ मीणा ने बताया कि चूंकि वसंतविहार कॉलोनी चार जेड पंचायत में आती है लेकिन वहां विकास यूआईटी करा रही है। वसंतविहार में एमएलए कोटे से नाली निर्माण और बोरवैल का काम होना है।
कुछ लोगों ने सरपंच ममता नायक पर काम नहीं करने का आरोप लगाया तो कुछ ने सरपंच के समर्थन में तर्क दिया। सीईओ ने कहा कि अब इस काम का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है और कार्यकारी एजेंसी यूआईटी को बनाया जाएगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
