
जयपुर में घना कोहरा, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कहा गाड़ी धीरे चलाएं
जयपुर में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है जिसे देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। डीसीपी ट्रैफिक प्रहलाद सिंह ने वाहन चालको से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। इसके साथ ही जयपुर के ऐसे बाहरी इलाके जहां पर कोहरा ज्यादा घना है वहां लोगों से आवश्यक कार्य होने पर ही वाहन लेकर सड़कों पर निकलने की अपील की गई है। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस के सभी जवानों और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। वाहन चालकों से वाहनों की लाइट जला कर धीमी गति में चलने की अपील की गई है।
यह एडवाइजरी की गई जारी
डीसीपी ट्रैफिक प्रहलाद सिंह कृष्णियॉं ने कोहरा व धुंध के मौसम में वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है और शहर के ट्रैफिक पॉइंट पर तैनात जवानों को एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
- गाड़ी धीरे चलाएं , बेवजह ओवरटेक न करें
- कोहरे में गाड़ी चलाते समय दिन में भी पार्किंग लाईट जलाकर चलें ताकि दूसरे वाहन चालकों को आपकी कार दिख सके
- वाहन चलाते समय फोग लाईट का इस्तेमाल करें
- अतिआवश्यक कार्य के लिए ही सफ़र पर जाए
- रात्रि को और सुबह सवेरे जल्दी सफ़र पर न निकलें
- सामने वाली गाड़ी से आवश्यक दूरी बनाकर चलें
- हाइवे पर सड़क किनारे पट्टी का ध्यान रख कर चलें
- रियर व्यू मिरर पर ध्यान दें
- सभी यात्री सीट बेल्ट अवश्य लगाए।
- लिंक रोड्स से आने वाली गाड़ियों पर ध्यान देकर बचाव करें
- फ़्लाइओवर, हाईवे पर गाड़ी कभी न रोकें
- मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें
- बाहर की आवाज सुनने के लिए शीशा थोड़ा नीचे रखें
- गाड़ी की लाइट लो बीम पर रखें, कोहरे में गाड़ी ड्राइविंग करते समय हेडलैम्प्स को हाई बीम पर न रखें, इससे कोहरे में रोशनी फैल जाती है और सामने कुछ नजर नहीं आता
- ऐसे कपडे पहने जिनसे लाइट रिफ्लेक्ट करे, रिफ्लेक्टिव जैकेट का यूज करे
Updated on:
03 Jan 2023 01:43 pm
Published on:
03 Jan 2023 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
