
ऊर्जा मंत्री का आह्वान, बचत के लिए बच्चों को भी करें प्रेरित
ऊर्जा मंत्री का आह्वान, बचत के लिए बच्चों को भी करें प्रेरित
— ऊर्जा मंत्री भाटी ने बांटे राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार
— राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार वितरण समारोह
- विद्युत भवन में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह
जयपुर। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (National Energy Conservation Day) पर मंगलवार को ऊर्जा मंत्री भवंर सिह भाटी (Energy Minister Bhavan Singh Bhati) ने ऊर्जा संरक्षण (energy conservation) का आह्वान किया, साथ ही ऊर्जा संरक्षक में बच्चों को भी जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का उत्पादन है, ऐसे में हर व्यक्ति को ऊर्जा की बचत करके पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी भूमिका का निर्माण करना चाहिए।
ऊर्जा मंत्री भवंर सिह भाटी मंगलवार को विद्युत भवन में आयोजित राज्य स्तरीय राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। समारोह में प्रदेश में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 23 उद्यमियों और संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि आज राजस्थान सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश में पहले स्थान पर है। राजस्थान में सौर ऊर्जा की असीम संभावना है इसके चलते बड़े कॉरपोरेट घराने भी आज राजस्थान की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति के जरिए ज्यादा से ज्यादा निवेश राजस्थान में हो इसका भी प्रयास है।
वहीं ऊर्जा विभाग के एसीएस डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने बताया कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में यह साल राजस्थान के लिए गोल्डन वर्ष रहा है। राजस्थान की भीषण गर्मी और रेतीले धोरे हमारी कमजोरी थी, लेकिन अब यह सौर ऊर्जा के जरिए हमारी ताकत बन चुकी है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में इस साल 2021-22 में रिकार्ड 2200 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयत्रों की स्थापना की गई है। अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान में 13,386 मेगावाट क्षमता सौर ऊर्जा के प्रोजेक्ट स्थापित है जबकि 35,599 मेगावाट क्षमता के निर्माणाधीन है।
कार्यक्रम को राजस्थान डिस्कॉम चेयरमैन भास्कर ए सावंत ने कहा कि इकोलोजीकल बैलेंस बनाए रखने के लिए ऊर्जा बचत समय की मांग और आज की आवश्यकता हो गई है। उन्होंने बताया कि आज दुनिया के सामने एटोमिक वार या आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस से भी अधिक कोई खतरा है तो वह इकोलोजिकल इंबैलेंस से हैं।
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक सुनित माथुर ने बताया कि राज्य में 2009 से ऊर्जा बचत के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों का वितरण किया जाने लगा है। उन्होेंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण हमारी आदत में आना चाहिए।
इन्हें मिले पुरस्कार...
समारोह में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले उद्योग, एनर्जी फोरम, होटल, सरकारी भवन, ऊर्जा अंकेक्षक, थर्मल पॉवर स्टेशन और आमजन श्रेणी में 'राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार' प्रदान किए गए।
Published on:
14 Dec 2021 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
