
जयपुर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री ( Rajasthan Health Minister raghu sharma ) ने शनिवार को सरवाड़ उपखण्ड के मनोहरपुरा गांव में सांसद एवं विधायक मद से करोड़ों रूपए की लागत से होने वाले कार्यों का लोकार्पण किया।
इन कार्यों का किया लोकार्पण
मंत्री ने तेली समाज का खुला तिबारा, भील समाज का खुला तिबारा रामगढ़, विधायक मद से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुरा में खुला तिबारा का शिलान्यास, ग्राम पंचायत की निजी आय से निर्मित दुकानों का उद्घाटन, नरेगा के तहत बस स्टैण्ड से बलाई की बेरी तक सीसी रोड, डीएमएफटी के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुरा में कक्षा कक्ष निर्माण, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डीएमएफटी के तहत गुर्जरवाड़ा में कक्षा कक्ष निर्माण, राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं पेयजल लाइन, ढोस में मॉडल तालाब निर्माण कार्य, राजकीय प्राथमिक शाला ढोस में नए कक्षा कक्ष निर्माण कार्य तथा लक्ष्मीपुरा में सीसी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन ( medical problem )
इस बीच डॉ. रघु शर्मा ने ग्रामीणों की चिकित्सा क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर किशनगढ़ के विधायक सुरेश टांक ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया तथा कहा कि क्षेत्र में करोड़ों के कार्यों से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
ये भी रहे मौजूद
इस मौके पर मनोहरपुरा की सरपंच रेखा कंवर, जसराज जाट, शक्ति प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, ताराचंद रेगर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
07 Dec 2019 09:32 pm
Published on:
07 Dec 2019 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
