
जयपुर। विधानसभा में नगरीय विकास की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान सभापति संदीप शर्मा को लेकर अपशब्द करने के मामले में मंगलवार को वरिष्ठ विधायक शांति धारीवाल ने सदन में माफी मांग ली है। माफी के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने व्यवस्था देते हुए धारीवाल को दो दिन सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेने की सजा दी है। अध्यक्ष देवनानी ने कहा धारीवाल का जिस तरह का आचरण था।
उससे चार साल तक सदन के सदस्य रहने का हक नहीं था। लेकिन आपके दल के सदस्यों के आग्रह और माफी के बाद मैंने फैसला किया है। धारीवाल दो दिन विधानसभा तो आएंगे, लेकिन सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे। इससे पहले विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा व राजेन्द्र पारीक ने सदन में माफी मांगी और कहा धारीवाल खुद खेद प्रकट कर देंगे, उन्हें माफ कर दिया जाना चाहिए।
धारीवाल के सदन में अपशब्द बोलने के मामले में पहले चर्चा हुई। पक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने धारीवाल के गाली देने और अपशब्दों को लेकर कहा कि सदन में इस सरह के शब्दों के लिए कोई जगह नहीं है। अध्यक्ष देवनानी ने धारीवाल से कहा कि जिस तरह का आचरण किया गया, इससे सदन की गरिमा को भारी ठेस पहुंची, शायद आपको अंदाजा नहीं है, जब मीडिया में यह बात गई तो इस सदन की क्या गरिमा रह गई? इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से आचरण ठीक रखें। सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने के किसी एक्शन को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इससे पहले धारीवाल के सदन में गाली देने के मामले को सत्तापक्ष के वरिष्ठ विधायक श्रीचंद कृपलानी ने उठाते हुए कार्रवाई की मांग की। इसका समर्थन संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम और मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भी किया।
Updated on:
30 Jul 2024 09:01 pm
Published on:
30 Jul 2024 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
