8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले कोई परीक्षा पास नहीं की, पिता के सदस्य बनते ही मेरिट में आए

रामूराम राईका के बेटे व बेटी ने कबूला... हमें पिता ने बताए थे सवाल और उनके जवाब

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर.

उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार रामूराम राईका के बेेटे देवेश व शोभा ने कई परीक्षा दी, लेकिन पास नहीं हो सके। राईका के आरपीएससी सदस्य बनते ही दोनों ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा दी और उसमें मेरिट में आ गए। शोभा ने पांचवीं और देवेश ने 40वीं रैंक हासिल की। इसी से भर्ती परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठे थे।रामूराम राईका सरकारी सेवा में वर्ष 1985 में ही आ गया था। पांच भाई व पांच बहनों में प्रभावशाली पद पर वही पहुंचा। पहली पत्नी से उसने दूरी बना ली थी। इसके बाद दूसरी शादी की थी। बेटे देवेश की शादी हो चुकी है। बताया गया है कि उसके ससुर भी पुलिस में थे।

राईका की सम्पत्ति की एसओजी करेगी खोजबीन

पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी के बाद अब एसओजी रामूराम राईका की सम्पत्ति की खोजबीन करेगी। इससे पहले बाबूलाल कटारा के गिरफ्तार होने के बाद उसकी सम्पत्ति को एसओजी के साथ ईडी ने भी अटैच कर ली थी। अब राईका की सम्पत्ति खंगाली जाएगी। सूत्रों के अनुसार उसने फॉर्म हाउस प्लाट व फ्लैट में निवेश कर रखा है।

गिरफ्तार थानेदारों पर कब होगी कार्रवाई

पेपर लीक मामले में गिरफ्तार प्रशिक्षु थानेदारों के खिलाफ अभी विभागीय कार्रवाई नहीं हुई। दरअसल सभी थानेदारों को जिला आवंटित हो चुका है। रेंज आइजी ने कार्रवाई को लेकर मार्गदर्शन मांगा था, जिस पर मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि सरकार के आदेश पर ही सभी मामलों में एक समान निर्णय लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग