scriptDiesel cars ban in Rajasthan Now buy electric or petrol vehicle | डीजल कारों पर लगेगा बैन! जानिए अब कौनसी लेने में है आपका फायदा | Patrika News

डीजल कारों पर लगेगा बैन! जानिए अब कौनसी लेने में है आपका फायदा

locationजयपुरPublished: Jun 01, 2023 02:21:24 pm

Submitted by:

Anil Kumar

डीजल वाहनों पर बैन की सिफारिश सामने आने के बाद शहर के लोग नई कार खरीदने को लेकर असमंजस में हैं।

diesel_cars_ban.png
जयपुर। अब जल्द ही डीजल इंजन वाली कारों पर बैन लगने वाला है। डीजल वाहनों पर बैन की सिफारिश सामने आने के बाद शहर के लोग नई कार खरीदने को लेकर असमंजस में हैं। दरअसल, डीजल कारों पर आगामी वर्षों में बैन लगने की आशंका है। वहीं, इलेक्ट्रिक कारों के लिए अभी तक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं हुआ है। पेट्रोल कारों की रनिंग कॉस्ट अपेक्षाकृत अधिक है। ऐसे में जिन लोगों को आगामी 2-4 महीनों में कार खरीदनी है, वे निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि कौनसी कार लें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.