
दूदू/मौजमाबाद। मौजमाबाद पुलिस व जिले की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करीब 11 लाख की नकदी के साथ दो लग्जरी कारों को भी जब्त किया है। इसके साथ ही दो डीजल टैंकर भी पुलिस ने जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि होटलों पर डीजल के टैंकरों से तेल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। जिस पर पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम लगातार नजर बनाए हुए थी। शुक्रवार को डीएसटी प्रभारी संजय मीणा एवं मौजमाबाद पुलिस टीम ने थाना अधिकारी जयप्रकाश के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई करते हुए टैंकरों से तेल निकाल रहे अवैध धंधे में लिप्त बुद्धि प्रकाश निवासी छितरोली,बगरू एवं जगदीश प्रसाद निवासी खजूरी जिला झालावाड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो टैंकर से 12500 लीटर तेल जब्त किया।
सीओ रूप सिंह इन्दा ने बताया कि नेशनल हाईवे-48 पर गाड़ोता के पास होटल के पीछे पुलिस ने छापामार कर अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया। पुलिस की सूचना पर आईओसीएल के अधिकारी के साथ ही डीएसओ सौरभ जैन व प्रवर्तन निरीक्षक राजेश बंसल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जब्त मिलावटी डीजल और ऑयल के सैम्पल लिए तथा जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाए।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा किया जा सके। पुलिस टीम डीजल चोरी गैंग में शामिल कुछ बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि डीजल चोरी करने के बाद टैंकर के अंदर ही हाइटेक मशीन से डीजल सप्लाई करते हैं।
Published on:
02 Mar 2024 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
