21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

250 छात्रों को गोल्ड मैडल, 160 को मिलेगी पीएचडी

राजस्थान विश्वविद्यालय का 28वां दीक्षांत समारोह आज

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

Nov 07, 2017

jaipur

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय का 28वां दीक्षांत समारोह बुधवार सुबह 10.30 बजे से कॉन्वोकेशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में 160 विद्यार्थियों को पीएचडी उपाधियां व 250 को गोल्ड मैडल दिए जाएंगे। विवि पहली बार सेमेस्टर प्रणाली में छात्रों को गोल्ड मैडल दिए जाएंगे। वर्ष 2003 से अब तक सेमेस्टर सिस्टम में प्रथम आए छात्रों को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। वहीं विज्ञान संकाय में पुराने विद्यार्थियों को भी मैडल दिए जाएंगे।


दीक्षांत समारोह आयोजन समिति के संयोजक प्रो. ऐ.के. नगावत ने बताया कि समारोह से पहले सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे के बीच छात्रों को पीएचडी की डिग्रियां दी जाएगी। आर्ट्स के छात्रों को पी.जी स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटिज, कॉमर्स के छात्रों को पी.जी. स्कूल ऑफ कॉमर्स, सोशल साइंस के छात्रों को पी.जी. स्कूल ऑफ सोशल साइंस, साइंस के छात्रों को बॉटनी विभाग व एज्युकेशन, विधि, प्रबंध एवं फाइन आर्ट के छात्रों को विधि विभाग में से पीएचडी की उपाधियां दी जाएंगी।

वहीं सभी गोल्ड मैडल प्राप्त कर्ता छात्रों को भी सुबह 7.30 बजे से 9.30 के बीच कन्वर्जिंग टैक्नोलोजी (सी.सी.टी) केन्द्र से गोल्ड मैडल प्रदान किए जाएंगे। पीएचडी प्राप्त करने वाले छात्रों को अपनी प्रोविजनल डिग्री व गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले छात्रों को अपनी अन्तिम वर्ष की मार्कशीट के साथ एक फोटो पहचान पत्र भी साथ में लाना आवश्यक होगा। पीएचडी एवं गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले छात्रों को नोडल केन्द्रों से ही समारोह में उपस्थित होने के लिए प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे।


भारतीय वेशभूषा अनिवार्य
दीक्षांत समारोह में पुरूष प्रतिभागियों को सफेद रंग का कुर्ता पायजामा/पेंट शर्ट/धोती-कुर्ता व काले जूते और महिला प्रतिभागियों को सफेद साडी/सलवार सूट मेहरून कलर का बॉर्डर व ब्लाउज एवं चुन्नी-दुपट्टा एवं काले सैंडल-स्लीपर की निर्धारित वेशभूषा में आना होगा। निर्धारित वेशभूषा में नहीं आने वाले प्रतिभागियों को मुख्य समारोह में प्रवेश नही दिया जाएगा। विवि से वर्ष 2016 में स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा पास कर चुके छात्रों को उनकी डिग्रियां गुरुवार से संबंधित महाविद्यालयों से जारी की जाएंगी।