
Dil EK Dariya वीडियो सॉन्ग का जयपुर में पोस्टर लॉन्च, संजीव रंजन कर रहे है निर्देशन
जयपुर
कोरोना काल में जहां परमिशन मिलने के बावजूद एक तरफ बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग फिलहाल कम ही शुरू हुई है। वहीं, जयपुर का टैलेंट इस समय को सदुपयोग कर अपनी क्रिएटिविटी को निखारने में जुटा है। छोटे—छोटे प्रयासों और टीम वर्क से एक्टिंग और डायरेक्शन में भी हाथ जमा रहे है। गुलाबी शहर ( pinkcity ) में सोमवार को फैंटास्टिक फॉर इवेंट ( Fantastic Four ) एंड गेरा फोटोग्राफी ग्रुप की ओर से वीडियो सॉन्ग 'दिल एक दरिया' ( Dil Ek Dariya ) का पोस्टर लॉन्च हुआ। इसकी शूटिंग शुरू हो गई है।
इसमें जयपुर के अभि, लविशका, लोकेश गेरा मुख्य किरदार में है। अभि, मिस्टर बीयर्डो 2019 में प्रथम रनरअप में रहे। वहीं, जैनिल और सिया भी बाल कलाकार के रूप में नजर आएंगे।
सिनेमेटोग्राफी (डीओपी) लोकेश गेरा कर रहे है। फैंटास्टिक फॉर इवेंट के बैनर तले बन रहे सॉन्ग के निर्देशक संजीव रंजन झा है। झा ने बताया कि यह वीडियो सॉन्ग इसी माह रिलीज होगा।
इस कवर वीडियो ( cover video ) सॉन्ग को बीकानेर ( Bikaner ) के सिंगर नवीन आचार्य ने अपने ही कंपोज म्यूजिक पर आवाज दी है। नवीन भी अपने भाई की तरह सुर की मिठास घोलने लगे है। नवीन ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के गोल्डन वॉयस 2007 में सैकंड रनरअप रहे थे। बता दे कि नवीन, इंडियन आइडल सीजन 2 के विजेता संदीप आचार्य ( indian idol sandeep acharya ) के छोटे भाई है। नवीन भी अपने भाई की तरह सुर की मिठास घोलने लगे है।
Updated on:
15 Aug 2020 01:01 pm
Published on:
10 Aug 2020 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
