31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएचडीसी, बुनकर संघ और खादी बोर्ड के उत्पादों की सीधी खरीद के निर्देश

उद्योग एवं एमएसएमई विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने सरकारी विभागों एवं संस्थाओं को राजस्थान हथकरघा विकास निगम (आरएचडीसी), बुनकर संघ और खादी बोर्ड के उत्पादों की सीधी खरीद करने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

May 18, 2023

आरएचडीसी, बुनकर संघ और खादी बोर्ड के उत्पादों की सीधी खरीद के निर्देश

आरएचडीसी, बुनकर संघ और खादी बोर्ड के उत्पादों की सीधी खरीद के निर्देश

उद्योग एवं एमएसएमई विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने सरकारी विभागों एवं संस्थाओं को राजस्थान हथकरघा विकास निगम (आरएचडीसी), बुनकर संघ और खादी बोर्ड के उत्पादों की सीधी खरीद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्पियों, दस्तकारों और बुनकरों के उत्पादों को संरक्षण तथा उन्हें विपणन में सहयोग देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। गुप्ता ने बताया कि तीनों ही संस्थाओं के उत्पादों की स्पेसिफिकेशन और दरों का निर्धारण भी राज्य सरकार करती है।

गुप्ता गुरूवार को सचिवालय में राज्य के हस्तशिल्प व हथकरघा क्षेत्र के संरक्षण एवं विपणन प्रोत्साहन के लिए आयोजित उच्च स्तरीय अंतरविभागीय बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आरएचडीसी, बुनकर संघ एवं खादी बोर्ड में उपलब्ध सामग्री की अन्य स्रोत से खरीद इन संस्थाओं से अनुपलब्धता प्रमाण पत्र मिलने पर ही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग के आदेशों में स्पष्ट प्रावधान है कि इन संस्थाओं से सीधी खरीद की जा सकती है।

अनुपलब्धता पर ही अन्य संस्थाओं से हो खरीद
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि एसएमएस अस्पताल सहित राज्य भर के अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, आयुर्वेदिक व हौम्योपैथिक सहित अन्य राजकीय चिकित्सा संस्थानों में गॉज बैण्डेज, साधारण बैण्डेज, कंबल, चादर, तौलिये आदि की खरीद इन संस्थाओं से ही की जानी चाहिए। इसी तरह शिक्षा, वन, महिला बाल विकास, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग सहित अन्य संस्थाओं द्वारा संचालित आवास गृहों व अन्य कार्यों के लिए आवश्यक सामग्री जैसे दरी, चादर, खेस, डस्टर, साड़ी, ड्रेस मैटेरियल, परदे, तौलिए, टेबल क्लॉथ, फ्लोर कवरिंग, गद्दा-तकिया, हॉस्पिटल कंबल, गॉज बैण्डेज, सादा बैण्डेज आदि की खरीद आरएसडीसी, बुनकर संघ या खादी बोर्ड से खरीद करने से प्रदेश के हस्तशिल्पियों, दस्तकारों और बुनकरों को सीधा लाभ मिलता है।