
डिप्टी सीएम की फिर चर्चा, अब तक पांच को नवाजा इस पद से
जयपुर। राजस्थान में भले ही अब तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हुई है,लेकिन साथ ही डिप्टी सीएम बनाए जाने की भी चर्चा जोर पकड़ रही है। सियासी गलियारों में कोई एक डिप्टी सीएम बनाने की बात कर रहा है तो कोई इसके लिए दो की भी उम्मीद लगाए हुए हैं। राजस्थान में डिप्टी सीएम की परम्परा कोई नई नहीं है। हालांकि इस पद पर अब तक पांच ही डिप्टी सीएम बने हैं।
केवल साधने के लिए बनाते हैं डिप्टी सीएम
संविधान में डिप्टी सीएम बनाने का कोई उल्लेख नहीं है। और न ही हर सरकार में डिप्टी सीएम बनाया जाए,यह तय है। यह तो केवल हर सरकार में दूसरे प्रमुख नेता को साधने के लिए डिप्टी सीएम बनाया जाता रहा है। यही कारण है कि कभी एक तो कभी एक ही सरकार में दो-दो डिप्टी सीएम भी रहे हैं।
सर्वाधिक डिप्टी सीएम कांग्रेस सरकार में
राजस्थान के राजनीतिक इतिहास में अब तक कुल पांच डिप्टी सीएम बने हैं। इनमें से अकेले कांग्रेस सरकार में चार डिप्टी सीएम रहे हैं। यह भी एक इतिहास है कि पहले आम चुनाव से ही राजस्थान में डिप्टी सीएम बना दिया गया था। इसके अलावा इसे भी संयोग कहा जा सकता है कि कांग्रेस सरकार में जहां कुल चार डिप्टी सीएम बने थे,इनमें अकेले अशोक गहलोत के कार्यकालों में तीन डिप्टी सीएम बने थे। गहलोत की वर्ष1998 के कार्यकाल में बनवारी बैरवा और कमला बेनीवाल को डिप्टी सीएम बनाया गया था। वहीं वर्ष 2018 के कार्यकाल में सचिन पायलट को डिप्टी पद से नवाजा गया।
भाजपा सरकार में तक केवल एक ही डिप्टी सीएम बने हैं। भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में हरिशंकर भाभड़ा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था।
पहले से दूसरी डिप्टी सीएम बनने में लगा 39 साल
डिप्टी सीएम की कोई परम्परा नहीं है। यही कारण है कि पहला डिप्टी और दूसरे डिप्टी सीएम के बीच 39 साल का अंतराल भी रहा है। पहले डिप्टी सीएम टीकाराम पालीवाल 1952 में बने थे,ये 1954 तक रहे। इसके बाद दूसरे डिप्टी सीएम वर्ष 1993 में बने थे।
राजस्थान में ये रहे हैं अब तक उपमुख्यमंत्री
1-टीकाराम पालीवाल-कांग्रेस-1नवम्बर 1952 से 13 नवम्बर 1954 तक
2-हरिशंकर भाभड़ा -भाजपा- 4 दिसंबर 1993 से 30 नवंबर 1998
3-बनवारीलाल बैरवा -कांग्रेस 19 मई 2002 से 4 दिसंबर 2003
4-कमला बेनीवाल -कांग्रेस 12 जनवरी 2003 से 4 दिसंबर 2003
5-सचिन पायलट -कांग्रेस- 24 दिसंबर 2018 से 14 जुलाई 2020
Published on:
07 Dec 2023 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
