11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चीन में फैली बच्चों में बीमारी, राजस्थान में चिकित्सा विभाग आया अलर्ट मोड पर

कोरोना के बाद अब एक नई बीमारी ने दहशत फैला दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
चीन में फैली बच्चों में बीमारी, राजस्थान में चिकित्सा विभाग आया अलर्ट मोड पर

चीन में फैली बच्चों में बीमारी, राजस्थान में चिकित्सा विभाग आया अलर्ट मोड पर

जयपुर। कोरोना के बाद अब एक नई बीमारी ने दहशत फैला दी है। चाइना में इस बार बच्चों में रहस्यमयी बीमारी आई है। पीड़ित बच्चों में फेफड़ों में जलन, तेज बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। जिसे देखते हुए भारत सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पब्लिक हेल्थ सिस्टम को अपडेट करने के लिए कहा है।

राजस्थान में चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। राजस्थान सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है। चिकित्सा विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा कि भारत सरकार से मिले पत्र के अनुसार चीन देश में पिछले कुछ दिनों से श्वांस संबंधी रोग में बढ़ोत्तरी हुई है। ये बीमारी ज्यादातर बच्चों में पाई गई है।

जिसमें अब तक प्राप्त जानकारी अनुसार वहां मुख्य रूप से बच्चों में श्वसन रोग बढ़ा है। जो कि इन्फ्लूएन्जा, माइक्रोप्लाजमान्यूमोनिया एवं सॉर्सकॉव-2 आदि सामान्य कारणों से होना पाया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह स्थिति चिन्ताजनक नहीं है।लेकिन संक्रामक रोगों की निगरानी रखी जानी चाहिए। इसके लिए जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में श्वसन रोग एवं विशेषकर कोविड-19 व म्यूकोरमाइकोसिस के रोगी भार नहीं है।

अभी इसके कोई केस भी नहीं आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संक्रामक रोगों से बचाव व नियन्त्रण के लिए विभाग की तैयारी पूरी है। इसके अलावा किसी बड़ी बीमारी के फैलने को लेकर अस्पतालों में तैयारी करने के लिए भी कहा गया है।