28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में निरीक्षण करने पहुंची जिला कलक्टर ने टीचर बनकर ली बच्चों की क्लास, जानें फिर क्या हुआ

Ias Kalpana Agarwa: कोटपूतली जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बबेरा (बानसूर) में टीचर की भूमिका में करीब 20 मिनट तक बच्चों को पढ़ाया।

less than 1 minute read
Google source verification
ias_kalpana_agarwal.jpg

कोटपूतली जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ( Ias Kalpana Agarwal) ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बबेरा (बानसूर) का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं को अवलोकन कर कक्षा कक्ष में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से बातचीत की। कलक्टर ने टीचर की भूमिका में करीब 20 मिनट तक बच्चों को पढ़ाया।

उन्होंने इस दौरान छात्र छात्राओं को अंग्रेजी में वाक्य बनाने के तरीकों को आसानी से बनाने का तरीका बताते हुए सफलता पाने का पाठ पढ़ाया। कलक्टर ने बालकों को शिक्षण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने अंग्रेजी का अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षक को अंग्रेजी में ही बच्चों को लिखने, पढ़ने और बोलने का लगातार अभ्यास कराने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की इस कलक्टर ने ऑफिस में मनाया 'बेटी' लक्ष्मी का जन्मदिन, दी ये सलाह

उन्होंने बच्चों से रूबरू होते हुए कहा कि अंग्रेजी पढ़ना, लिखना और बोलना जरूर आना चाहिए। कलक्टर ने बच्चों को अंग्रेजी में वाक्य बनाने और अन्य जानकारी संबंधित शिक्षण कार्य कराया। निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, शिक्षक व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।